Friday, April 19, 2024
Advertisement

पीबीएल के बाद सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट से भी हटीं साइना नेहवाल

शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन से अपना नाम वापस लेने के बाद अब सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: November 25, 2019 23:00 IST
Saina Nehwal, Syed Modi International, Lakshya Sen- India TV Hindi
Image Source : GETTY After PBL, Saina Nehwal also withdrew  from  Syed Modi badminton tournament

नई दिल्ली। शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन से अपना नाम वापस लेने के बाद अब सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया है। सायना ने इससे पहले रविवार को पीबीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था। सायना के बाद किदांबी श्रीकांत ने भी पीबीएल के पांचवें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। श्रीकांत हालांकि सैयद मोदी टूर्नामेंट में खेलेंगे, जोकि मंगलवार से शुरू हो रहा है।

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा।

श्रीकांत ने कहा कि वह अब अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर ध्यान देना चाहते हैं, जोकि टोक्यो ओलंपिक-2020 के क्वालीफिकेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

श्रीकांत ने ट्विटर पर लिखा, "आगे बेहद कड़े टूर्नामेंट है। मुझे पूरी सतर्कता से अपनी उम्मीदों को पूरा करना है। इसलिए, मैं इस वर्ष पीबीएल में नहीं खेलूंगा ताकि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर अधिक ध्यान दे पाऊं। बेंगलुरु रैप्टर्स को मेरी शुभकामनाएं। उम्मीद है आगामी सत्र भी शानदार होगा।"

श्रीकांत से पहले सायना ने भी पीबीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। सायना इस समय अपने खराब फॉर्म से गुजर रही है। पिछले छह टूर्नामेंटों में वह पांचवीं बार बिना कोई मैच जीते ही पहले राउंड में बाहर हो चुकी हैं।

सायना और श्रीकांत को मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ में शामिल किया गया था, लेकिन अब सायना ने अंतिम समय में आकर अपना नाम वापस ले लिया है जबकि श्रीकांत इसमें खेलेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement