Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अजिजुल्लाह फजली अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

अजिजुल्लाह फजली अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

 तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने तथा राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर जाने के बाद एसीबी में फजली की नियुक्ति बड़ा घटनाक्रम है।

Reported by: IANS
Published : Aug 22, 2021 10:10 pm IST, Updated : Aug 22, 2021 10:10 pm IST
Azizullah Fazli appointed acting chairman of Afghanistan Cricket Board- India TV Hindi
Image Source : ACB Azizullah Fazli appointed acting chairman of Afghanistan Cricket Board

काबुल। अजिजुल्लाह फजली को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) का रविवार को चेयरमैन नियुक्त किया गया। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने तथा राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर जाने के बाद एसीबी में फजली की नियुक्ति बड़ा घटनाक्रम है।

एसीबी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "पूर्व एसीबी चेयरमैन फजली को बोर्ड का दोबारा कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए एसीबी के नेतृत्व और कार्रवाई की देखरेख करेंगे।"

फजली इससे पहले अतीफ मशाल के पद से इस्तीफा देने के बाद एसीबी के चेयरमैन बने थे। उनका कार्यकाल सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक रहा था। उनके पद से हटने के बाद फरहान यूसुफजई चेयरमैन बने थे।

फजली अफगानिस्तान क्रिकेट के साथ करीब दो दशक से जुड़े हुए हैं। वह देश में खेल की स्थापना करने वाले खिलाड़ियों के शुरुआती समूह में शामिल थे। अपना खेल करियर समाप्त होने के बाद, उन्होंने एसीबी के उपाध्यक्ष और सलाहकार के रूप में भी काम किया।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement