Friday, April 26, 2024
Advertisement

डीडीसीए शीर्ष परिषद ने लोकपाल दीपक वर्मा को हटाया, बदर दुरेज को फिर पद सौंपा

न्यायमूर्ति वर्मा हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के भी लोकपाल हैं और शीर्ष परिषद का मानना है कि एक व्यक्ति दो अलग अलग राज्य इकाईयों में एक ही पद नहीं संभाल सकता है।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 13, 2020 23:08 IST
DDCA Apex Council removes Ombudsman Justice Deepak Verma, reinstates Justice Badar Durrez Ahmed - India TV Hindi
DDCA Apex Council removes Ombudsman Justice Deepak Verma, reinstates Justice Badar Durrez Ahmed 

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने रविवार को शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान न्यायूमर्ति (सेवानिवृत) दीपक वर्मा को लोकपाल पद से हटाकर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुर्रेज अहमद को फिर से इस पद नियुक्त कर दिया। 

न्यायमूर्ति वर्मा हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के भी लोकपाल हैं और शीर्ष परिषद का मानना है कि एक व्यक्ति दो अलग अलग राज्य इकाईयों में एक ही पद नहीं संभाल सकता है। 

ये भी पढ़ें - हैमिल्टन को टस्कन ग्रां प्री में मिली जीत , बोटास को मिला दूसरा स्थान

बैठक में तीन सरकारी नामितों सहित 11 सदस्यों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से न्यायमूर्ति अहमद को फिर लोकपाल पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया। 

शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह फैसला (लोकपाल बदलने का) सर्वसम्मति से किया गया। वह अपने सभी फैसले शीर्ष परिषद से परामर्श किये बिना मनमाने तरीके से कर रहे थे। कानूनी शुल्क करोड़ों रुपये चल रहा था और कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा था।’’ 

ये भी पढ़ें - किरेन रीजीजू से की गई ओलंपियाड जीतने वाली भारतीय टीम को पुरस्कृत करने की अपील

उन्होंने कहा,‘‘हमने न्यायमूर्ति बदर दुर्रेज अहमद को नियुक्त किया है। उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। इस फैसले को अगली आम सभा (एजीएम) में मंजूरी दी जाएगी।’’

यह भी पता चला है कि सौरभ चड्ढा को डीडीसीए का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement