Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-20 विश्व कप के बाद ब्रावो ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान

टी-20 विश्व कप के बाद ब्रावो ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान

ब्रावो ने संन्यास का फैसला टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के हाथों मुकाबले में वेस्टइंडीज को मिली 20 रनों से हार के बाद लिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Nov 05, 2021 09:15 am IST, Updated : Nov 05, 2021 09:15 am IST
Dwayne Bravo, T20 World Cup, cricket, sports, West Indies  - India TV Hindi
Image Source : AP Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने यूएई में जारी टी-20 विश्वकप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। ब्रावो ने यह फैसला टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के हाथों मुकाबले में वेस्टइंडीज को मिली 20 रनों से हार के बाद लिया।

ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 90 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 और वनडे 2014 में खेला था। वहीं वह टीम के लिए टी-20 में खेलना जारी रखे थे। इसके अलावा ब्रावो आईपीएल समेत दुनियाभर के टी-20 लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

ब्रावो क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए 8.1 की इकॉनमी रेट से कुल 78 विकेट झटके हैं। वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने 4 अर्द्धशतकीय पारी के साथ टीम के लिए 1245 रन भी बनाए हैं।

टी-20 के अलावा उन्होंने वनडे में कुल 199 विकेट लिए हैं जबकि बल्लेबाजी के दौरान ब्रावो ने 2968 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में ब्रावो ने 10 अर्द्धशतक और दो शतकीय पारी खेली है।

यह भी पढ़ें- WI vs SL: विंडीज का टूटा सेमीफाइनल का सपना, श्रीलंका ने दर्ज की 20 रनों से जीत

ब्रावो का टेस्ट क्रिकेट भी शानदार रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने गेंदबाजी में कुल 86 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में ब्रावो ने कुल 2200 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में ब्रावो के नाम 13 अर्द्धशतक और 3 शतक भी दर्ज है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement