Friday, April 26, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस : इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने अपने वेतन में की 20 प्रतिशत कटौती की पेशकश

ईसीबी पेशेवर क्रिकेटरों के संघ के प्रतिनिधियों के जवाब का इंतजार कर रहा था । पांच लाख पाउंड दान पुरूष क्रिकेटरों के वेतन में 20 प्रतिशत कटौती के बराबर है

Bhasha Edited by: Bhasha
Updated on: April 04, 2020 12:28 IST
coronavirus, covid 19, coronavirus in england, england cricket, england cricket board, ecb, cricket - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES England cricket team

इंग्लैंड के पुरूष और महिला क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिये अपने वेतन में कटौती और पांच लाख पाउंड दान देने की पेशकश की है । इससे पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव रखा था । 

ईसीबी पेशेवर क्रिकेटरों के संघ के प्रतिनिधियों के जवाब का इंतजार कर रहा था । पांच लाख पाउंड दान पुरूष क्रिकेटरों के वेतन में 20 प्रतिशत कटौती के बराबर है जबकि महिला क्रिकेटरों ने अप्रैल, मई और जून के वेतन में कटौती का प्रस्ताव रखा है । 

खिलाड़ियों ने एक बयान में कहा ,‘‘ इंग्लैंड के अनुबंधित पुरूष क्रिकेटरों से बातचीत के बाद हम ईसीबी को पांच लाख पाउंड दान देने पर सहमत हुए हैं ।’’ 

इसमें कहा गया ,‘‘ इसकी तफ्सील से जानकारी अगले सप्ताह दी जायेगी । यह अनुबंधित खिलाड़ियों की तनख्वाह में अगले तीन महीने तक 20 प्रतिशत कटौती के बराबर है ।’’ 

कुछ क्रिकेटर व्यक्तिगत तौर पर भी योगदान दे चुके हें । विकेटकीपर जोस बटलर अपनी 2019 विश्व कप की जर्सी की नीलामी कर रहे हैं जबकि महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट स्वयंसेवी के तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़ गई । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement