Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स के चटपटे नाम

ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स के चटपटे नाम

नयी दिल्ली:  बच्चे के जन्म के साथ ही उसका एक घर का नाम(nick name) रख दिया जाता है और भले ही उसका ऑफिशियल नाम कितना भी अच्छा क्यों न हो सारी उम्र उसके घर वाले

India TV Sports Desk
Published : Sep 23, 2015 03:01 pm IST, Updated : Sep 24, 2015 01:35 pm IST
ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स...- India TV Hindi
ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स के चटपटे 'निक नेम'

नयी दिल्ली:  बच्चे के जन्म के साथ ही उसका एक घर का नाम(nick name) रख दिया जाता है और भले ही उसका ऑफिशियल नाम कितना भी अच्छा क्यों न हो सारी उम्र उसके घर वाले और पड़ौसी उसे उसके निक नेम से ही बुलाते हैं। घर का नाम रखने में कभी लाड़ नज़र आता है तो कभी शरारत। कई बार तो ये नाम इतने अटपटे होते हैं कि सुनते ही हंसी आ जाती है।

क्रिकेट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं रही है। क्रिकेटर्स के नाम उनके बॉलिंग एक्शन, बैटिंग करने की स्टायल या मैदान पर उनके बर्ताव को देखते हुए पड़ जाते हैं।

हम यहां आपको यहां ऐसे ही कुछ मज़ेदार नाम गिनवा रहे हैं:

 विराट कोहली उर्फ़ चीकू

इंडियन क्रिकेट के पोस्टर बॉय और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में एक बार आए थे। शो की टीम ने उनका निक नाम पता कर लिया था जो है चीकू यानी एक फल। जैसे कोहली के निक नाम की घोषणा हुई शो में मौजूद लोगों की हंसी छूट गई। मज़ा तो तब आया जब एक लड़की ने कहा कि उसे चीकू पसंद है। कहने की ज़रुरत नहीं कि विराट के गाल शर्म से लाल हो गए।

दरअसल विराट का चीकू नाम उनके कोच अजीत चौधरी ने उनकी स्पाइक वाली हेयर स्टायल को देखकर रखा था।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement