Sunday, January 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय फिरकी के सामने दक्षिण अफ्रीका का सरेंडर, 118 पर ऑल आउट हुई टीम

भारतीय फिरकी के सामने दक्षिण अफ्रीका का सरेंडर, 118 पर ऑल आउट हुई टीम

युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हासिल किए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 04, 2018 16:01 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य रखा है। दक्षिण अफ्रीका अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और भारतीय स्पिनरों के सामने सरेंडर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 32.2 ओवरों में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काया जॉन्डो और जेपी डुमिनी ने 25-25 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 5, कुलदीप यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत सधी हुई लेकिन धीमी रही। पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और हाशिम आमला ने 39 रन जोड़े।

दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत धीमी की थी और तेजी से रन बनाने के चक्कर में पहले आमला (23) और फिर डी कॉक (20) रन बनाकर आउट हो गए। मेजबान टीम के विकेट लगातार गिरे और टीम का स्कोर 51/2, 51/3, 51/4 हो गया। इस दौरान टीम ने ऐडेन मार्कराम (8), डेविड मिलर (0) के विकेट खोए।

किसी तरह डुमिनी और डेब्यू कर रहे जॉन्डो ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इससे पहले की ये साझेदारी भारत के लिए खतरा पैदा करती उससे पहले ही जॉन्डो (25) को आउट कर चहल ने भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। इसके बाद स्कोर में अभी 8 रन और जुड़े थे कि डुमिनी (25) भी चलते बने। 

दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने 110 पर 7वां, 117 पर 8वां, 118 पर 9वां और पूरी टीम 118 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement