Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैन ऑफ द मैच बनने के बाद युजवेंद्र चहल ने खोला रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का राज

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद युजवेंद्र चहल ने खोला रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का राज

दूसरे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Feb 04, 2018 07:15 pm IST, Updated : Feb 04, 2018 07:15 pm IST
युजवेंद्र चहल और एम एस...- India TV Hindi
युजवेंद्र चहल और एम एस धोनी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले टीम इंडिया के फिरकी स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद चहल ने अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का राज खोला और कहा, 'ये पिच बिल्कुल भारत जैसी थी। हमने भारत में इस तरह की पिचों पर कई बार मैच खेले हैं।'

चहल ने आगे कहा, 'विदेशी दौरों पर खेलने के दौरान आपको मानसिक रूप से काफी मजबूत होना चाहिए। मुझे यहां गेंदबाजी करके काफी अच्छा लगा। जब मैंने पहला विकेट लिया तो दूसरे छोर से कुलदीप ने 2 विकेट निकाले और इससे उनके बल्लेबाज दबाव में आ गए।' आपको बता दें कि चहल ने दूसरे वनडे में 22 रन देकर 5 विकेट झटके। 

चहल ने दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। चहल दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने। इसके अलावा चहल के (5/22) के आंकड़े दक्षिण अफ्रीका में किसी भी स्पिनर का दूसरे सबसे शानदार प्रदर्शन है। पहले नंबर पर निकी बोज हैं। बोज के आंकड़े (5/21) थे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement