Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एबी डीविलियर्स को आउट करने के लिए युजवेंद्र चहल ने फेंकी करिश्माई गेंद

एबी डीविलियर्स को आउट करने के लिए युजवेंद्र चहल ने फेंकी करिश्माई गेंद

युजवेंद्र चहल ने एबी डी विलियर्स को अपनी फिरकी का शिकार बनाया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Feb 16, 2018 06:34 pm IST, Updated : Feb 16, 2018 06:34 pm IST
भारतीय खिलाड़ी- India TV Hindi
भारतीय खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे छठे वनडे मैच में बड़े बल्लेबाज को आउट करने के लिए कुछ खास करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ किया टीम इंडिया के फिरकी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एबी डी विलियर्स को आउट करने के लिए। डी विलियर्स को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और वो मेजबान टीम के स्कोर को तेजी देने की फिराक में थे। तभी डी विलियर्स ने चहल के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर लेग स्टंप के बाहर जाकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया।

चहल डी विलियर्स के इरादों को समझ गए थे और उन्होंने गेंद को मिडिल स्टंप से अंदर की तरफ टर्न करा दिया। डी विलियर्स गेंद को समझ नहीं सके और गेंद सीधा उनके स्टंप्स पर जा लगी। इसके साथ ही डी विलियर्स 34 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को बड़ी सफलता मिल गई। चहल डी विलियर्स को आउट करने के बाद बेहद खुश दिखाई दिए और पूरी टीम ने चहल को गले लगा लिया।

आपको बता दें कि छठे और आखिरी वनडे में भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। माना जा रहा था कि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है और ऐसे में वो अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कोहली ने टीम में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया है और भुवनेश्वर कुमार की जगह शारदुल ठाकुर को शामिल किया गया है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement