Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

IPL 2020 : अबू धाबी में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन मंगलवार को अबू धाबी पहुंचकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ गए। मुंबई इंडियंस ने ये जानकारी दी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 08, 2020 16:15 IST
IPL 2020 : अबू धाबी में मुंबई...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/LYNN IPL 2020 : अबू धाबी में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन मंगलवार को अबू धाबी पहुंचकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ गए। क्रिस लिन इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते नजर आएंगे।COVID-19 महामारी के कारण IPL का 13वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में आयोजित किया जाएगा जो तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस ने इससे पहले बताया था कि कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पिछले सप्ताह टीम से जुड़े गए। पैटिनसन को अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

ENG v AUS 3rd T20I : कब, कहाँ, कैसे और किस चैनल पर देखें Live Streaming व Telecast

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। पहले मैच के बाद दुबई में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा और टूर्नामेंट का तीसरा मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होगा।

इसके बाद शाहजहां में 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होगा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 डबल हेडर मुकाबले होंगे और प्लेऑफ मैच के वेन्यू का ऐलान बाद में होगा।

इस साल UAE में होने वाले IPL में कुछ बदलाव किए गए हैं। IPL 2020 में शाम के मुकाबले इस बार भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे की जगह 7:30 बजे शुरू होंगे। IPL के इतिहास में यह पहली बार होगा जब फाइनल मुकाबला वीकेंड (शनिवार/रविवार) में नहीं खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement