Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोच गैरी कर्स्टन का दांत तोड़ने वाले बैट्समैन को राजस्थान ने खरीदा 4 करोड़ रुपए में

कोच गैरी कर्स्टन का दांत तोड़ने वाले बैट्समैन को राजस्थान ने खरीदा 4 करोड़ रुपए में

राजस्थान रॉयल्स ने डार्सी शॉर्ट को 4 करोड़ रुपये में खरीदा।

Reported by: Manoj Shukla
Published : Jan 28, 2018 12:40 pm IST, Updated : Jan 28, 2018 12:40 pm IST
डार्सी शॉर्ट- India TV Hindi
डार्सी शॉर्ट

आईपीएल नीलामी में जैसे ही राजस्थान रॉयल्स ने डार्सी शॉर्ट को 4 करोड़ रुपये में खरीदा। वैसे ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम की चर्चा होने लगी। हर कोई सोच रहा था कि आखिर इस खिलाड़ी को इतनी मोटी रकम में खरीदने का क्या मतलब है। तो हम आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने मौजूदा बिग बैश लीग में रनों का अंबार लगाया है। यहीं नहीं, शॉर्ट को एक और मजेदार किस्से के लिए भी क्रिकेट जगह में जाना जाता है। क्या है वो किस्सा? आइए आपको बताते हैं।

कर्स्टन का तोड़ दिया था दांत: एक बार गैरी कर्स्टन शॉर्ट को प्रैक्टिस करा रहे थे। प्रैक्टिस के दौरान शॉर्ट ने एक ऐसा झन्नाटेदार स्ट्रेट ड्राइव खेला। शॉट इतना तेज था कि कर्स्टन संभल नहीं सके और गेंद सीधा उनके मुंह पर लग गई। शॉ लगने से कर्स्टन का दांत टूट गया था। हादसे के बाद कर्स्टन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उनका दांत ठीक नहीं हो सका था। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी।

आपको बता दें कि शॉर्ट बिग बैश लीग में जमकर रन बना रहे हैं। शॉर्ट अब तक बिग बैश लीग में 740 से ज्यादा रन बना चुके हैं। यही कारण है कि शॉर्ट को इस बार राज्स्थान रॉयल्स की टीम ने 4 करोड़ रुपये में अपना बना लिया।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement