Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो बर्न्स ने माना, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गेंदबाजों के बीच होगी कांटे की टक्कर

जो बर्न्स ने माना, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गेंदबाजों के बीच होगी कांटे की टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में बताया कि जिस टीम के पास दमदार तेज गेंदबाजी होगी वही इस सीरीज जीत का हकदार होगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 07, 2020 06:51 pm IST, Updated : May 07, 2020 06:51 pm IST
Joe Burns- India TV Hindi
Image Source : GETTY Joe Burns

कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर हाल में चाहता है कि साल के अंत तक भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में बताया कि जिस टीम के पास दमदार तेज गेंदबाजी होगी वही इस सीरीज जीत का हकदार होगी।

बर्न्स ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया और भारत को दो बेहतरीन मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमों के रूप में देखता हूं और जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो इसे देखना इतना रोमांचक होगा।’’

भारतीय आक्रमण की अगुआई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी की अगुआई दुनिया के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस करेंगे। भारतीय टीम में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों टीमें नंबर एक रैंकिंग और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने स्थानों के लिये खेलेंगी।’’ आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़कर अपना नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। लेकिन आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में वह शीर्ष पर चल रहे भारत के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है।

ये भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने दिया मेरे बेटे युवराज को धोखा – योगराज सिंह

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमें ट्रेनिंग के दौरान यही चीज प्रेरित कर रही है कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ गर्मियों में खेलना है।’’

बर्न्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर ये मेरे लिये भी काफी रोमांचक होगी। इन गर्मियों में काफी चुनौती होगी और भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में विशेषकर टेस्ट मैच के शुरू में सुबह के समय नई गेंद से खेलना, काफी बड़ी भूमिका निभानी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेशक उनकी टीम विश्व स्तरीय है। मुझे लगता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले को देखना और खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा।’’

ये भी पढ़ें : धोनी का बड़ा खुलासा, कहा- मैं भी मैदान पर दबाव और डर महसूस करता हूं

उन्होंने कहा, ‘‘आप विश्व रैंकिंग देखिए, वे नंबर एक थे और अब हम नंबर एक हो गए हैं इसलिए मुझे पता है कि सभी को इस सीरीज का इंतजार है और एक खिलाड़ी के रूप में आप इस तरह की सीरीज में खेलना चाहते हो और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो।’’

कोरोना वायरस के कारण टी20 विश्व कप पर भी सवालिया निशान लग गया है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आर्थिक संकट में है और अपने खर्चे में कमी ला रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रति कर्मचारियों को जून के अंत तक सिर्फ 20 प्रतिशत वेतन देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : आकिब जावेद ने भारतीय क्रिकेट पर लगाया दाग, बोले- 'मैच फिक्सिंग के जुड़े हैं भारत में गहरे तार'

इस तरह की भी अटकलें हैं कि शेफील्ड शील्ड के 2020-21 सत्र में मैचों की संख्या कम की जा सकती है जिससे कि खर्चे कम हो। बर्न्स ने हालांकि उम्मीद जताई कि इस शेफील्ड शील्ड से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे ये तथ्य पसंद है कि हमारी प्रथम श्रेणी प्रणाली काफी मजबूत है। 10 मैच जहां आप सभी के खिलाफ दो-दो बार खेलते हो। इससे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हमारी टेस्ट टीम में आते हैं। आप नहीं चाहते कि इसमें बदलाव हो।’’

( Input from Bhasa )

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement