Friday, May 17, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में आखिरी मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहेगा इंग्लैंड का ये दिग्गज क्रिकेटर

पीएसएल तीन की शुरुआत गुरुवार से दुबई में होगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 21, 2018 13:57 IST
 केविन पीटरसन - India TV Hindi
केविन पीटरसन

नयी दिल्ली: इंग्लैंड के केविन पीटरसन पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे टूर्नामेंट के बाद पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कहेंगे। पीएसएल तीन की शुरुआत गुरुवार से दुबई में होगी। पीटरसन पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हैं। इस आक्रामक बल्लेबाज ने ग्लैडिएटर्स से जुड़ने के लिए दुबई रवाना होने से पूर्व अपने बेटे के साथ गले मिलते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। 

पीटरसन ने क्रिकेट करियर के अंत का संकेत देते हुए कहा,‘‘क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जेसिका टेलर और अपने बच्चों को असंख्य बार अलविदा कहा और आज शाम मुझे यह अंतिम बार करना होगा। मुझे अलविदा कहने से नफरत है लेकिन पता है कि यह काम है और करना होगा।’’ 

पीटरसन ने क्वेटा को पहले दो पीएसएल के फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन पिछले साल मार्च में वह अपने परिवार की सुरक्षा चिंताओं के कारण खिताबी मुकाबले के लिए लाहौर नहीं गए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement