Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जीत की हैट्रिक लगाने के बाद कप्तान कोहली के 3 बड़े बयान

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद कप्तान कोहली के 3 बड़े बयान

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से रौंदकर छह मैचों की सीरीज़ में 3-0 की बढ़त बना ली है। कोहली ने 159 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन की पारी खेली।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 08, 2018 17:20 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से रौंदकर छह मैचों की सीरीज़ में 3-0 की बढ़त बना ली है। कोहली ने 159 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन की पारी खेली।

आखिर तक टिके रहना जरूरी था

कोहली ने मैच के बाद कहा,‘‘दौरे की शुरुआत हमारे लिए काफी अच्छी नहीं रही लेकिन मुझे पता था कि प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धा के लिए मुझे टिकना होगा। काफी अच्छा लग रहा है कि मैं जीत में योगदान दे रहा हूं।’’शुरू में अच्छे शाट खेल सकते थे लेकिन 30 ओवर के बाद स्थिति काफी बदल गई और हमने तुरंत अपना लक्ष्य 330 से घटाकर 280-290 कर दिया। आप हमेशा चाहते हो कि कोई अंत तक बल्लेबाजी करे और अगर आप कप्तान के रूप में ऐसा करते हो तो यह बेहतरीन है।’’ 

चहल और कुलदीप की तारीफ
कोहली ने कहा है कि कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन अविश्वसनीय है। चहल और यादव ने पहले तीन वनडे में 21 विकेट लिये। कोहली ने कहा,‘‘हमें पता था कि वे विकेट लेंगे क्योंकि ये भारत में सपाट विकेटों पर भी विकेट लेते रहे हैं। कुछ लोग सोचते होंगे कि वे टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हैं जिसमें हालात इतने कठिन होते हैं और उसमें भी उन्होंने नियमित विकेट लिये हैं।’’ 

आक्रमकता कभी नहीं छोड़ सकता
कोहली ने कहा,‘‘मैं इस साल 30 बरस का हो जाउंगा और 34-35 की उम्र में भी इसी तरह खेलना चाहूंगा। यही वजह है कि मैं इतना जिम करता हूं क्योंकि मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। अगर यही नहीं रहा तो पता नहीं मैं मैदान पर क्या करूंगा। मैं इसे बचाकर रखना चाहता हूं। मैं कसरत करता हूं और अपनी खुराक पर नियंत्रण रखता हूं। टीम को जब जरूरत होती है, अपना योगदान देता हूं। एक खिलाड़ी को इस तरह के दिन का इंतजार होता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement