Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के कप्तान अजहर का मानना, इंग्लैंड को उसी के घर में हरा सकती है हमारी टीम

पाकिस्तान की टीम के 20 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ रविवार, 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 27, 2020 22:10 IST
पाकिस्तान के कप्तान...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE पाकिस्तान के कप्तान अजहर का मानना, इंग्लैंड को उसी के घर में हरा सकती है हमारी टीम

पाकिस्तान की टीम के 20 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ रविवार, 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे कप्तान अजहर अली का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मात दे सकती है, बशर्ते बल्लेबाजों को 300 से अधिक का स्कोर बनाना होगा।

पहला टेस्ट 30 जुलाई से लाडर्स पर शुरू होगा और टीम 20 खिलाड़ियों तथा 11 सहयोगी स्टाफ के साथ रविवार को रवाना होगी। अली ने टीम की रवानगी से पहले मीडिया से कहा,‘‘मुझे लगता है कि अगर हमारे बल्लेबाज 300 से अधिक का स्कोर बना सके तो हम इंग्लैंड को हरा सकते हैं। हाल ही के दौरों पर हमने अच्छी वापसी करके वहां उम्दा प्रदर्शन किया है"

उन्होंने युवा तेज आक्रमण को लेकर आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा,‘‘मेरा मानना है कि हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर है और हम इंग्लैंड को कड़ी चुनौती दे सकते हैं । शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन जैसे युवाओं में काफी क्षमता है और हमारे पास अनुभव की भी कमी नहीं है ।’’

अली ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मानद संचालन प्रक्रिया के अनुकूल खुद को ढालने में उनके गेंदबाजों को परेशानी नहीं आयेगी । उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि लार के इस्तेमाल पर रोक बड़ी समस्या होगी । आम तौर पर तेज गेंदबाजों को खूब पसीना आता है और ड्यूक गेंद पर मोम के मुलम्मे से उसकी चमक बरकरार रहेगी ।’’

उन्होंने यह भी कहा,‘‘हमें खाली स्टेडियमों में खेलने की आदत है और हमसे बेहतर कोई नहीं जानता कि ऐसे माहौल में बल्लेबाजी करना कैसा लगता है चूंकि हम पिछले दस साल से यूएई में ऐसे ही मैदानों में खेल रहे हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement