Sunday, April 28, 2024
Advertisement

India Vs Sri Lanka: श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच, सिरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त

श्रीलंका ने सुरंगा लकमल की अगुआई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम की मजबूत बल्लेबाजी को घुटने टेकने पर मजबूर करते हुए 112 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को श्रीलंका ने 20.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: December 10, 2017 17:50 IST
थिसारा परेरा- India TV Hindi
थिसारा परेरा

धर्मशाला: ​श्रीलंका ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान भारत को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

श्रीलंका ने सुरंगा लकमल की अगुआई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम की मजबूत बल्लेबाजी को घुटने टेकने पर मजबूर करते हुए 112 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को श्रीलंका ने 20.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज ने 25 और निरोशन डिकवेला ने 26 रन बनाए। दोनों नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने एक समय 29 रनों पर ही सात विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 65 रनों की पारी खेलकर भारत को वनडे इतिहास के न्यूनतम स्कोर पर आउट होने से बचाया और 100 के आंकड़े के पार भी ले गए। 

​लाइव क्रिकेट अपडेट्स:

  •  श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच, सिरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त
  • श्रीलंका को जीत के लिए 189 गेंदों में चाहिए 14 रन
  • श्रीलंका को जीत के लिए 200 गेंदों में चाहिए 26 रन
  • थरंगा आउट, पंड्या की बॉल पर स्लिप पर धवन ने पकड़ा कैच, 1 रन से चूके अर्धशतक, श्रीलंका 65/3

श्रीलंका 9 ओवर के बाद 31/2

  • खाता भी नहीं खोल पाए थिरिमाने, नए बल्लेबाज आए हैं एंजेलो मैथ्यूज
  • भारत को मिली दूसरी सफलता, भुवनेश्वर ने थिरिमाने को भेजा वापस
  • नए बल्लेबाज आए हैं थिरिमाने
  • भारत को मिली पहली सफलता, बुमराह ने गुनातिलका को भेजा वापस
  • गुनातिलका और थरंगा क्रीज पर, श्रीलंका-3/0 (2 ओवर)
  • भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर
  • श्रीलंकाई ओपनर गुनातिलका और थरंगा क्रीज पर
  • 38.2 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट भारत, धोनी ने बनाए 65 रन
  • भारत 112 रन पर ऑल आउट, श्रीलंका को दिया 113 रन का लक्ष्य
  • धोनी की शानदार बल्लेबाजी के दमपर भारत के 100 रन पूरे
  • धोनी का अर्धशतक पूरा, भारत -97/9
  • धोनी और चहल की आखिरी जोड़ी क्रीज पर, भारत -87/9
  • भारत को लगा नौवां झटका, 15 गेंदे खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए बुमराह
  • भारत के 90 रन पूरे, धोनी अर्धशतक के करीब
  • भारत के 85 रन पूरे, संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं धोनी
  • 29वां ओवर रहा मेडन, भारत-80/8
  • भारत के 80 रन पूरे
  • भारत 80 रन के करीब, धोनी और बुमराह क्रीज पर
  • भारत को लगा आठवां झटका, 19 रन बनाकर आउट कुलदीप यादव
  • संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं धोनी और कुलदीप, पिछले 5 ओवर में आए 40 रन
  • नए गेंदबाज आए हैं अकिला धनंजय
  • दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए 6 भारतीय बल्लेबाज
  • भारत 50 रन के करीब
  • धोनी और कुलदीप क्रीज पर, भारत-35/7 (21 ओवर)
  • श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा आए हैं गेंदबाजी करने, सुरंगा लकमल अपने कोटे के 10 ओवर पूरे कर चुके हैं
  • भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, 20 ओवर में बनाए 29 रन
  • भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, 30 रन के अंदर गंवाए 7 विकेट
  • भारत को लगा सातवां झटका, खाता भी नहीं खोल पाए भुवनेश्वर कुमार
  • भारत को लगा छठा झटका, पंड्या 10 रन बनाकर आउट
  • धोनी और पंड्या क्रीज पर
  • आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन, श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट
  • भारत ने लगा चौथा झटका, मनीष पांडे ने 15 गेंदों में बनाए 2 रन
  • भारत ने बनाया पहले 10 ओवर में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, 10 ओवर में बनाए 11 रन
  • 11 ओवर के बाद भारत ने बनाए 12 रन, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे क्रीज पर
  • 18 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए दिनेश कार्तिक
  • भारत को लगा तीसरा झटका, खाता भी नहीं खोल पाए दिनेश कार्तिक
  • 8 ओवर के बाद भारत ने बनाए सिर्फ 7 रन
  • 6 ओवर के बाद भारत ने बनाए 6 रन, कार्तिक और अय्यर क्रीज पर
  • 30 गेंदों में टीम इंडिया ने अबतक बनाए सिर्फ 2 रन, 2 बल्लेबाज हुए आउट
  • नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, भारत-2/2 (5 ओवर)
  • भारत को लगा दूसरा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए आउट
  • मैथ्यूज ने चाैथा ओवर डाला मेडन, भारत-2/1 (4 ओवर)
  • भारत को लगा पहला झटका, खाता भी नहीं खोल पाए धवन
  • दूसरे ओवर में नई गेंद थमाई है एंजेलो मैथ्यूज
  • सुरंगा लकमल का पहला ओवर मेडन, क्रीज पर धवन और रोहित
  • सुरंगा लकमल डाल रहे हैं पहला ओवर
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान में उतरे
  • श्रेयस IN, रहाणे OUT
  • श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
  • केदार जाधव भारतीय टीम के साथ जुड़े वाशिंगटन सुंदर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement