Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चोट के बावजूद न्यूज़ीलैंड के इस बल्लेबाज़ ने ठोका करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक, जीत से निकल गए आंसू

चोट के बावजूद न्यूज़ीलैंड के इस बल्लेबाज़ ने ठोका करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक, जीत से निकल गए आंसू

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने चोट की परवाह न करते हुए नाबाद 181 रन की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने आज यहां इंग्लैंड को चौथे एक वनडे में पांच विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की

Edited by: Bhasha
Published : March 07, 2018 14:46 IST
Ross Taylor- India TV Hindi
Ross Taylor

डुनेडिन( न्यूजीलैंड): न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने चोट की परवाह न करते हुए नाबाद 181 रन की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने आज यहां इंग्लैंड को चौथे एक वनडे में पांच विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की। टेलर जांघ में चोट के कारण अपनी इस पारी के दौरान लंगड़ाकर भी चल रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार जज्बा दिखाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इंग्लैंड के नौ विकेट पर 335 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 339 रन बनाकर जीत दर्ज की। अब इस सीरीज का फैसला शनिवार को क्राइस्टचर्च में होने वाले मुकाबले से होगा। 

टेलर का यह 19वां वनडे शतक था, उनकी इस नाबाद पारी में 17 चौके और छह छक्के शामिल थे जिससे न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य तीन गेंद रहते हासिल कर लिया। वह अपनी पारी के दूसरे हिस्से में प्रत्येक शाट के बाद दर्द से करार रहे थे। जब वह मैदान से बाहर आ रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे और दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजायी। टेलर ने यह भी खुलासा किया कि मेडिकल स्टाफ ने उन्हें रिटायर हर्ट होने का विकल्प भी दिया था। 

टेलर ने पारी के बारे में कहा, ‘‘अभी तक भरोसा नहीं हो रहा। मैं खुश हूं कि मैंने क्रीज पर डटे रहने का फैसला किया।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टेलर की पारी को ‘वनडे की महान पारियों में से एक’ करार दिया और कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि वह निर्णायक मुकाबले से पहले फिट हो जाये। 

टेलर की पारी के सामने इंग्लैंड का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन भी फीका पड़ गया जिसमें जॉनी बेयरस्टो ने 106 गेंद में 138 रन और जो रूट ने 102 रन की पारी खेली थी। 

केन विलियम्सन और टेलर ने 84 रन की भागीदारी निभायी, इंग्लैंड के स्टार आल राउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के कप्तान को 17वें ओवर में 45 रन पर आउट कर दिया। टेलर और टाम लाथम ने इसके बाद मिलकर 187 रन की साझेदारी की। लाथम ने 71 रन बनाये। टेलर को तब चोट लगी जब वह 109 रन पर थे, उन्हें रन आउट से बचने के लिये डाइव करना पड़ा जिससे उनकी जांघ की मांसपेशियों में आया खिंचाव बढ़ गया जिसके कारण वह सीरीज के पिछले मैच में भी नहीं खेल पाये थे। लेकिन उन्होंने बाउंड्री लगाने पर ध्यान लगाया जिससे न्यूजीलैंड को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिये 80 रन की दरकार थी। 

इंग्लैंड ने लाथम और कोलिन डि ग्रैंडहोमे (23) के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की लय धीमी कर दी। अंतिम ओवर में उन्हें जीत के लिये तीन रन चाहिए थे और हेनरी निकोल्स ने टॉम कुर्रान की गेंद पर छक्का जड़कर जीत सुनिश्चित की। 

इससे पहले इंग्लैंड ने बेयरस्टो और रूट की मदद से 38वें ओवर तक एक विकेट पर 267 रन बना लिये थे। लेकिन बेयरस्टो के आउट होने के बाद टीम ने 21 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये। अंत में कुर्रान ने 10 गेंद 22 रन का अहम योगदान दिया। ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिये 58 रन देकर चार जबकि कोलिन मुनरो और ट्रेंट बोल्ट ने दो दो विकेट प्राप्त किये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement