Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बॉल टेम्परिंग मामलें में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सफाई से संतुष्ट नहीं माइकल क्लार्क

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क 2018 के गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के स्पष्टीकरण से आश्वस्त नहीं हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: May 19, 2021 12:28 IST
 बॉल टेम्परिंग मामलें...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES  बॉल टेम्परिंग मामलें में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सफाई से संतुष्ट नहीं माइकल क्लार्क 

 मेलबर्न। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क 2018 के गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के स्पष्टीकरण से आश्वस्त नहीं हैं और उन्होंने बुधवार को कहा कि चारों गेंदबाजों ने बड़ी कुशलता से बयान तैयार किया लेकिन वह यह महत्वपूर्ण बात भूल गये कि इस मामले में उनकी भागीदारी का संकेत किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि टीम के साथी ने दिया था। क्लार्क अपने इस बयान पर कायम हैं कि टीम के सदस्य रहे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गये टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने की साजिश से वाकिफ थे।

क्लार्क ने कहा कि उनके बयान में इस घटना के मुख्य नायक कैमरन बैनक्राफ्ट और आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकर का जिक्र नहीं है। आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन तब इस विवाद का हिस्सा बन गये जब बैनक्राफ्ट ने हाल में संकेत दिये कि उन्हें साजिश की जानकारी दी। इसके बाद इन चारों गेंदबाजों ने बयान जारी करके कहा कि वे इससे अनभिज्ञ थे। इन चारों ने बयान में कहा,‘‘हमें अपनी ईमानदारी पर गर्व है। यह निराशाजनक है कि 2018 के केपटाउन टेस्ट को लेकर कुछ पत्रकारों और पूर्व खिलाड़ियों ने हमारी ईमानदारी पर शक किया।’’ क्लार्क ने 'स्काई स्पोर्ट्स' रेडियो से कहा, ''जब मैंने कैमरन बैनक्राफ्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया की तो मैं जानता था कि इससे कुछ लोग नाराज होंगे। ''

उन्होंने कहा, ''मेरी यह टिप्पणी निश्चित तौर पर व्यक्तिगत नहीं थी विशेषकर जहां तक चारों गेंदबाजों का सवाल है जो कि मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। '' बैनक्राफ्ट ने हाल में एक साक्षात्कार में दावा किया था टीम के गेंदबाज संभवत: इस साजिश से वाकिफ थे। इस पर​ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने फिर से जांच करने की पेशकश की जिसके बाद बैनक्राफ्ट अपने बयान से मुकर गये थे। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज क्लार्क ने साकर के बयान का जिक्र किया जिन्होंने कहा ​था कि इस प्रकरण के लिये उन्हें भी दोषी ठहराया जा सकता है। क्लार्क ने कहा, ''कई लोगों, पूर्व खिलाड़ियों, पत्रकारों ने कैमरन बैनक्राफ्ट और गेंदबाजी कोच डेविड साकर के बयान के आधार पर टिप्पणियां की थी। संयुक्त बयान देखने के बाद मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण है।''

Exclusive : बायो बबल में रहना एक मानसिक चुनौती है- मोहम्मद शमी

उन्होंने कहा, ''इस बयान में एक चीज जो मेरे लिये अलग है वह यह है कि वे भूल गये कि इस तरह की टि​प्पणियां क्यों की गयी। यह उनके साथी कैमरन बैनक्राफ्ट की टिप्पणी पर आधारित थी जो घटना में शामिल था और ये डेविड साकर के बयान पर आधारित थी जो तब टीम के गेंदबाजी कोच थे।'' क्लार्क ने कहा, ''इन गेंदबाजों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया को यह याद करने की जरूरत है कि यह मसला क्यों उछला। आपको अपने वर्तमान साथी का जिक्र करना चाहिए थो जो उस समय वहां मौजूद था और जिसने अपराध किया था तथा अपने गेंदबाजी कोच का जिक्र करना ​चाहिए था जो उस समय वहां था। आपने इन दोनों को छोड़ दिया।

Exclusive : मोहम्मद शमी ने कोहली के आक्रामक सेलिब्रेशन को लेकर किया मजेदार खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement