कोलंबो| श्रीलंका टीम ने आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के फिजियो ब्रेट हार्प को टीम का नया फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बयान जारी कर बताया कि हार्प का कार्यकाल मई 2021 से अगले दो साल तक रहेगा।
एसएलसी ने बयान जारी कर कहा, "श्रीलंका टीम के फिजियो बनने से पहले हार्प न्यूजीलैंड क्रिकेट इंस्टीट्यूट में काम करते थे और बांग्लादेश क्रिकेट के सीनियर परफॉरमेंस रेहेबिलिटेशन मैनेजर रहे थे।"
उन्होंने कहा, "हार्प श्रीलंका में ही है और क्वारंटीन पीरियड में रहे हैं। यह पीरियड खत्म होने के बाद वह श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे। श्रीलंका टीम का इंग्लैंड दौरा उनका पहला असाइनमेंट होगा।" श्रीलंका टीम नौ जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहां उसे काउंटी टीम केंट तथा ससेक्स के साथ दो मुकाबले खेलने हैं।