Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप में भारत की रणनीति के लिये अहम होंगे रोहित, शिखर: ब्रेट ली

एशिया कप में भारत की रणनीति के लिये अहम होंगे रोहित, शिखर: ब्रेट ली

कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है जबकि रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : September 06, 2018 17:49 IST
ब्रेट ली- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ब्रेट ली

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित शर्मा और शिखर धवन का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों आगामी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत की योजना के लिये महत्वपूर्ण होंगे। कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है जबकि रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जो 18 सितंबर से एशिया कप में अभियान शुरू करेगी। धवन को वनडे टूर्नामेंट के लिये उप कप्तान चुना गया है। 

ब्रेट ली ने कहा, ‘‘एशिया कप में भारत के लिये दो अहम बल्लेबाज हैं शिखर धवन और रोहित शर्मा। मेरा मानना है कि रोहित अपना और टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उन्हें भारतीय टीम की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं तो रोहित और धवन भारतीय बल्लेबाजी के लिये दो अहम खिलाड़ी होंगे। ’’ 

ली 76 टेस्ट और 221 वनडे खेल चुके हैं। उन्हें लगता है कि रोहित संयुक्त अरब अमीरात में बेहतरीन खेल दिखायेंगे क्योंकि वहां का विकेट उन्हें मदद करेगा। इस 41 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘विराट कोहली को टूर्नामेंट के लिये आराम दिया गया है तो इससे शिखर और रोहित के पास खुद की काबिलियत दिखाने का मौका होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं पर मैं यह कह सकता हूं कि संयुक्त अरब अमीरात में उन्हें अलग चुनौती का सामना करना होगा। हां वे रोहित के लिये बायें हाथ के तेज गेंदबाज को लगायेंगे लेकिन मेरा मानना है कि धीमे विकेट की वजह से रोहित दबदबा बनायेंगे। मेरा मानना है कि विकेट उनके लिये मददगार होगा। ’’ 

ली को यह भी लगता है कि धवन को कुछ तकनीकी सामंजस्य बैठाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘धवन इंग्लैंड में फॉर्म में आ गये थे लेकिन उन्हें मुफीद सतह सुनिश्चित करने के लिये अपनी तकनीक में कुछ सामंजस्य बिठाना होगा। वह भारत में सभी मैदानों पर खेल चुके हैं और यूएई की पिच उन्हें मदद करती है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement