Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 विश्व कप से चार महीने पहले टीम तैयार हो जानी चाहिए: युवराज, हरभजन

टी20 विश्व कप से चार महीने पहले टीम तैयार हो जानी चाहिए: युवराज, हरभजन

युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने मंगलवार को कहा कि टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट से चार महीने पहले तैयार हो जानी चाहिए। 

Reported by: Bhasha
Published : Dec 17, 2019 07:35 pm IST, Updated : Dec 17, 2019 07:35 pm IST
yuvraj singh, harbhajan singh, virat kohli, team india, t20 world cup, world cup 2020- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team should be ready four months before T20 World Cup: Yuvraj, Harbhajan

दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट से चार महीने पहले तैयार हो जानी चाहिए। युवराज से  आज तक से कहा,‘‘मुझे लगता है कि टीम को विश्व कप से चार महीने पहले तैयार हो जाना चाहिए मेरा मतलब है आपको पता होना चाहिए कि टीम के साथ कौन से 16 या 14 खिलाड़ी जाएंगे। मुझे लगाता है हमे विश्व कप से पहले तैयार रहना चाहिए।’’ 

भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर कई युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है। भारत को 2011 में एकदिवसीय विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने इस मौके पर हरफनमौला शिवम दुबे का समर्थन करते हुए कहा कि वह बायें हाथ का ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदबाजी भी कर सकता है। उसका टीम में रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि शिवम दुबे के साथ फिटनेस की समस्या है। 

युवराज के साथी हरभजन सिंह ने भी ऐसे ही विचार जाहिर किये। उन्होंने कहा,‘‘टीम पहले से संयोजित होनी चाहिए और खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वे विश्व कप में खेलेंगे। ऐसा नहीं होना चहिए की किसी के मन में टीम में जगह को लेकर आशंका हो।’’

उन्होंने कहा,‘‘खिलाड़ियों को टीम में अपनी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए। भूमिका के बारे स्पष्टता होने से टीम के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement