Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अपने डॉगी के साथ घूमने निकले एम एस धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अपने डॉगी के साथ घूमने निकले एम एस धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एम एस धोनी फिलहाल आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 08, 2018 02:50 pm IST, Updated : Jun 08, 2018 02:50 pm IST
एम एस धोनी- India TV Hindi
एम एस धोनी

एम एस धोनी को टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किए जाते है। साथ ही भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को अपने डॉग्स से कितना प्यार है ये किसी से भी छिपा नहीं है। धोनी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके पालतू डॉग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। साथ ही धोनी ने वीडियो में ये भी खुलासा कि है कि उनका पसंदीदा डॉग कौन सा है। धोनी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने पसंदीदा डॉग्स के साथ मॉर्निंग वॉक पर। मुझे लगता है कि सैम को ये पता है कि वो मुझे सबसे ज्यादा प्यारी है और इसलिए वो दूसरों को तंग कर रही है।'

आपको बता दें कि धोनी को कई बार मैच खत्म होने के बाद मैदान में ही डॉग्स के साथ खेलते देखा जा चुका है। फिलहाल धोनी आराम कर रहे हैं और आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे की तैयारी में लगे हैं। हाल ही में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। ये तीसरा मौका था जब धोनी ने चेन्नई को चैंपियन बनाया। 

भारत का अगला मिशन आयरलैंड और फिर इंग्लैंड दौरा है। आयरलैंड में टीम इंडिया को दो टी-20 मैच खेलने हैं और इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड में टीम इंडिया को 3 मैचों की टी-20, 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसके बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा। धोनी टेस्ट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं और ऐसे में वो आयरलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अपना जलवा दिखाएंगे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement