Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 1 शतक और विराट कोहली ने अपने नाम कर डाले 6 बड़े रिकॉर्ड

1 शतक और विराट कोहली ने अपने नाम कर डाले 6 बड़े रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करना हो, सामने भले कोई भी टीम हो.... कोई भी विरोधी हो.... कोई भी मैदान हो, कोहली को सिर्फ एक काम आता है, शतक लगाना और जीत दिलाना। विराट ने 119 गेंदों पर 111 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Feb 02, 2018 06:56 pm IST, Updated : Feb 02, 2018 06:56 pm IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

लक्ष्य का पीछा करना हो, सामने भले कोई भी टीम हो.... कोई भी विरोधी हो.... कोई भी मैदान हो, कोहली को सिर्फ एक काम आता है, शतक लगाना और जीत दिलाना। विराट ने 119 गेंदों पर 111 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए।

अब विराट ने किस-किस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया, अब वो भी देख लीजिए। विराट कोहली का 33वां वनडे शतक। लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वां वनडे शतक। विदेशी सरजमीं पर 19वां वनडे शतक। कप्तानी करते हुए 11वां वनडे शतक और दक्षिण अफ्रीका में पहला शतक।

लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल माना जाता है, लेकिन विराट को तो इसमे ही सबसे ज्यादा मजा आता है। विराट कोहली पर मैदान पर शुरुआत खराब रही, धवन और अपनी गलतफहमी ने शिखर रन आउट हो गए। शिखर गुस्से में पवैलियन लौटे लेकिन शायद ये हिंदुस्तान के लिए शुभ था क्योंकि शिखर धवन अब तक सिर्फ 2 बार ही वनडे में रन आउट हुए है। दोनों बार सामने विराट कोहली ही थे। दोनों बार विराट ने शतक बनाया और दोनों ही बार हिंदुस्तान को जीत मिली। 

विराट कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे की भी जितनी तारीफ की जाए कम नहीं होगी। रहाणे ने 86 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के के साथ 79 रन बनाए। रहाणे की पारी ने विराट को नंबर-4 के लिए एक ऐसा विकल्प भी दे दिया है, जो विदेशी सरजमीं और मुश्किल परिस्थितियों में काफी काम आएगी और हिंदुस्तान को जीत दिलाएगी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement