Friday, May 10, 2024
Advertisement

हार्दिक पांड्या और केदार जाधव की तारीफ में कैप्टन कोहली ने कही ये बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने से खुश हैं जो निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए हैं।

Vineet Kumar Singh Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: July 07, 2017 16:24 IST
Virat Kohli | JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images- India TV Hindi
Virat Kohli | JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images

किंग्स्टन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने से खुश हैं जो निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए हैं। अपेक्षाओं के विपरीत कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में टीम में कोई प्रयोग नहीं किए। 

कोहली ने सीरीज 3-1 से जीतने के बाद कहा, ‘आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते। आप हार्दिक या केदार को तीसरे या चौथे नंबर पर नहीं उतार सकते और ना ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को नीचे उतार सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आपको विरोधी टीम का सम्मान करना ही होगा। आपको यह समझाना होगा कि टीम के लिए क्या जरूरी है और उस पर अडिग रहना होगा। हम उन्हें आत्मविश्वास देते रहते हैं और दोनों अपना प्रभाव छोड़ने को बेताब हैं। हमें उनकी क्षमता पर यकीन है और हमें खुशी है कि निचले क्रम पर हमारे पास ऐसे 2 आक्रामक बल्लेबाज हैं।’

कोहली ने गुरुवार को 18वां शतक जमाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता का राज यह है कि आपको गलतियों पर अंकुश लगाना होता है। मैं कई बार एक ही तरीके से आउट हुआ और मुझे यह पसंद नहीं है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement