Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी और विराट कोहली की खराब फॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये बयान

महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी और विराट कोहली की खराब फॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये बयान

सहवाग ने कहा "वह कहां फिट होगा? ऋषभ पंत और केएल राहुल इस समय फॉर्म में है, उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया है। मुझे लगता है कि उनके साथ ना बने रहने की हमारे पास कोई वजह है।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : Mar 18, 2020 09:14 am IST, Updated : Mar 18, 2020 09:14 am IST
Virender Sehwag gave this statement on Mahendra Singh Dhoni's return to the team and Virat Kohli's p- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virender Sehwag gave this statement on Mahendra Singh Dhoni's return to the team and Virat Kohli's poor form

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि सिलेक्टर धोनी को छोड़कर आगे बढ़ गए हैं और उन्होंने उनके रिप्लेसमेंट भी तलाश लिए हैं। बता दें, वर्ल्ड कप 2019 के बाद धोनी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद धोनी के बारे में कहा जा रहा था कि वो रिटायरमेंट ले लेंगे, लेकिन उसी बीच धोनी की टीम में वापसी पर कोच रवि शास्त्री ने कहा ता कि टीम में उनकी वापसी आईपीएल परफॉर्मेंस पर करेंगी।

वीरेंद्र सहवाग ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा "वह कहां फिट होगा? ऋषभ पंत और केएल राहुल इस समय फॉर्म में है, उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया है। मुझे लगता है कि उनके साथ ना बने रहने की हमारे पास कोई वजह है।"

वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा "वह शानदार ब्लेबाज है, लेकिन बड़े बल्लेबाजों के साथ विभिन्न युगों में ऐसा होता रहा है। सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ, जैक कालिस और रिकी पोंटिंग के साथ भी ऐसा हुआ है।"

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई थी। पीठ की चोट के चलते हार्दिक भारतीय टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे थे। हार्दिक की वापसी पर सहवाग ने कहा "हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी बड़ा अंतर डालेगी। टीम का पूरा संयोजन बदल जाएगा।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement