Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: जानें क्रिकेटर विनोद कांबली की ''अजब टॉयलेट कथा''

VIDEO: जानें क्रिकेटर विनोद कांबली की ''अजब टॉयलेट कथा''

एक अंग्रेज़ी दैनिक के साथ बातचीत में विनोद ने एक बहुत ही दिलचस्प क़िस्सा सुनाया. ये बात है 1991 विल्स ट्रॉफ़ी फ़ाइनल की जो शरजाह में था. फ़ाइनल का मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था.

Written by: India TV Sports Desk
Published : Nov 20, 2017 01:09 pm IST, Updated : Nov 20, 2017 01:09 pm IST
Vinod Kambli- India TV Hindi
Vinod Kambli

विनोद कांबली वो क्रिकेटर हैं जिनसे बहुत अपेक्षाएं थीं लेकिन उन्होंने निराश ही किया. कांबली और सचिन तेंदुलकर बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने ही साथ क्रिकेट खेलना शुरु किया था लेकिन सचिन ने जहां बुलंदियों को छुआ वहीं कांबली चूक गए हालंकि प्रतिभा के मामले में वह सचिन से कम नहीं थे.

सचिन जहां गंभीर रहते थे वहीं कांबली केयरफ्री क़िस्म के इंसान रहे हैं जिन्हें हंसी मज़ाक बहुत पसंद है. एक अंग्रेज़ी दैनिक के साथ बातचीत में विनोद ने एक बहुत ही दिलचस्प क़िस्सा सुनाया. ये बात है 1991 विल्स ट्रॉफ़ी फ़ाइनल की जो शरजाह में था. फ़ाइनल का मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था.

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करत हुए छह विकेट पर 262 रन बनाए.  भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन तभी आक़िब जावेद ने सिद्धू को आउट कर दिया. इसके बाद जो क़िस्सा कांबली ने सुनाया उसे पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे.

कांबली ने बताया, "पहला विकेट गिरने के बाद मैं ड्रेसिंग रुम में था. तभी मुझे टॉयलेट जाने की ज़रुरत मेहसूस हुई. मैंने कपिल पा जी से पूछा कि क्या मैं टॉयलेट चला जाऊं? पा जी ने कहा ''जा, चले जा.'' कांबली ने बताया कि वह अभी टॉयलेट में कमोड की सीट पर बैठे ही थे कि कपिल देव ने दरवाज़ा पीटा और कहा, ''जल्दी निकल, तुझे बैटिंग करने जाना है....''

कांबली ने कहा कि उन्हें हैरानी हुई क्योंकि उन्हें तो छह नंबर पर बैटिंग करनी थी और इंडिया का सिर्फ एक विकेट गिरा था. लेकिन बाद में पता चला कि आक़िब ने हैट्रिक ले ली थी. पहले उन्होंने रवि शास्त्री को फिर अज़हरुद्दीन को औऱ फिर सचिन को आउट कर दिया.

कांबली ने बताया कि उन्हें आनन फ़ानन में पैड और अन्य क्रिकेट गजेट्स पहनने पड़े. क्रीज़ में भी वो पैड्स वगेरह को ठीक कर रहे थे.

कांबली ने इस मैच में 30 रन बनाए थे और भारत मैच हार गया थ.

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement