Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महिला विश्‍वकप :टीम इंडिया की कप्‍तान मिताली राज ने तोड़ा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

महिला विश्‍वकप :टीम इंडिया की कप्‍तान मिताली राज ने तोड़ा सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड,6000 रन बनाकर रचा इतिहास। इस मैच से पहले वह इस मुकाम से 34 रन दूर थीं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 12, 2017 19:16 IST
mithali raj- India TV Hindi
mithali raj

नई दिल्ली: बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। इस मैच के बाद वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इस मामले में मिताली राज ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ा है, जिनके नाम 5,992 रन दर्ज थे।

मिताली ने यहां खेले जा रहे विश्व कप मैच की पहली पारी के 29वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेते ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले वह इस मुकाम से 34 रन दूर थीं।


 6000 से अधिक रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी : ​वे महिला क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने इंग्लिश क्रिकेटर चार्लोट एडवर्डस के सबसे अधिक 5992 रनो के रिकार्ड के आकड़ें को पार कर सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनने का गौरव अपने नाम दर्ज करा लिया है।

183 मैच में बनीं विश्‍व की सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी

चार्लोट ने 191 मैच में 5992 रन बनाए थे वहीं टीम इंडिया की कप्‍तान मिताली राज ने य‍ह कारनाम मात्र 183 वनडे मैच में ही करने में सफलता प्राप्‍त कर ली है। मिताली राज ने अपना यह रिर्कार्ड एक ऐसी ऑस्‍ट्रेलिया टीम  के सामने पूरा किया है जो महिला क्रिकेट की सबसे बेहतर टीम मानी जाती है। यह मिताली का 183वां मैच और 164वीं पारी है। इस मैच में उन्होंने 114 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उनके नाम अभी तक 51.83 की औसत से 6,061 रन दर्ज हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबादा 114 है। उनके हिस्से पांच शतक और 49 अर्धशतक हैं।

मिताली को कई लोगो ने उनकी इस उपलब्धी के लिए कई बधाईयां दी जिसमें मोहम्मद कैफ ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि मिताली राज आपको सबसे अधिक रन स्कोर करने पर बधाई हो।

एडवर्ड्स ने 191 मैचों की 180 पारियों में 38.16 की औसत से इतने रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 118 मैचों की 114 पारियों में 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जमाया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 229 रन है।(इस बल्लेबाज ने T20 मैच में ठोका दोहरा शतक, ठोके 21 छक्के, 16 चौके)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement