Friday, May 10, 2024
Advertisement

कमिंस ने माना, T20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत का वर्ल्ड कप में मिल रहा फायदा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार पांच महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें विश्व कप में फायदा मिल रहा है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 29, 2021 16:52 IST
कमिंस ने माना, T20...- India TV Hindi
Image Source : GETTY कमिंस ने माना, T20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत का वर्ल्ड कप में मिल रहा फायदा

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार पांच महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें विश्व कप में फायदा मिल रहा है जो पिछले कुछ समय से उनका मुख्य लक्ष्य था । 28 वर्ष के कमिंस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल का यूएई चरण नहीं खेले । टी20 विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन दो मैचों में तीन विकेट ले चुके हैं।

दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज ने राहत जताई कि पिछले कुछ महीने में की गई कड़ी मेहनत रंग ला रही है । उन्होंने कहा ,‘‘ बिल्कुल यह थोड़ी राहत की बात है । पिछले चार पांच महीने से मैं इसी पर फोकस करके मेहनत कर रहा था । मैने टी20 गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है ।’’ इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पूर्व उन्होंने कहा ,‘‘पिछले साल भी हालात ऐसे ही बने थे जब बड़े ब्रेक के बाद हमने इंग्लैंड में टी20 और वनडे मैच खेले । इस बार मुझे पता था कि मुझे यहां आने से पहले क्या करना है। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं ।’’

विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच एशेज श्रृंखला खेली जानी है और इंग्लैंड की टी20 टीम के पांच सदस्य एशेज टीम का भी हिस्सा हैं । कमिंस ने कहा ,‘‘ हम इंग्लैंड से काफी खेलते हैं और हमारी शैली भी लगभग एक सी है। पिछले कुछ साल से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है । हमें पता है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये यह बड़ा मैच है । हमें इंग्लैंड से खेलने में हमेशा मजा आता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement