Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभिषेक शर्मा की गलती का भारतीय टीम ने भुगता खामियाजा! खराब फील्डिंग से छोड़े इतने सारे कैच

अभिषेक शर्मा की गलती का भारतीय टीम ने भुगता खामियाजा! खराब फील्डिंग से छोड़े इतने सारे कैच

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बहुत ही खराब रही है। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने दो कैच छोड़े हैं। वहीं कुलदीप यादव ने एक कैच टपकाया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 21, 2025 09:15 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 09:15 pm IST
abhishek sharma- India TV Hindi
Image Source : AP अभिषेक शर्मा कैच छोड़ते हुए

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का कैच छोड़ दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बहुत ही खराब रही और टीम ने अभी तक कुल तीन कैच छोड़े हैं।

अभिषेक ने छोड़ा साहिबजादा फरहान का कैच

भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने की और उनके पास पहले ओवर में ही विकेट लेने का मौका था, लेकिन अभिषेक शर्मा ने उम्मीदों पर बिल्कुल पानी फेर दिया। पहले ओवर की तीसरी गेंद पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने खेली और उन्होंने बड़ा स्ट्रोक लगाने की कोशिश की। लेकिन थर्ड मैन पर खड़े अभिषेक शर्मा ने उनका आसान-सा कैच छोड़ दिया। कैच छोड़ने के बाद वह बहुत ही निराश दिखाई दिए। अगर अभिषेक पहले ओवर में ही कैच ले लेते, तो भारतीय टीम को विकेट मिल जाता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। जीवनदान मिलने के बाद साहिबजादा ने दमदार बैटिंग की और तेजी के साथ रन बनाए।

कुलदीप यादव ने सैम अयूब को दिया जीवनदान

भारतीय टीम के लिए पांचवां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका। इस ओवर की चौथी गेंद सैम अयूब ने खेली। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कुलदीप यादव के पास गई। लेकिन वह ठीक तरह से कैच नहीं पकड़ सके। जबकि ये कैच बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। इस तरह से सैम अयूब को भी जीवनदान मिल गया।

वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छूटा कैच

भारतीय टीम के लिए 8वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद साहिबजादा फरहान ने खेली और लंबा स्ट्रोक खेला। बाउंड्री के पास खड़े अभिषेक शर्मा के पास यह कैच पकड़ने का मौका था। वह गेंद के पास तो आए, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। उनका एक हाथ गेंद से तो लगा और गेंद बाउंड्री के पार चली गई। अगर वह कैच नहीं ले सके थे, तो कम से कम उसे अंदर की तरफ फेंक देते, जिससे सिक्सर होने से बच जाता। लेकिन अभिषेक ने फील्डिंग से पूरी तरह से निराश किया।

साहिबजादा फरहान ने लगाया अर्धशतक

दो जीवनदान मिलने के बाद साहिबजादा फरहान ने दमदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया है। वह अभी तक क्रीज पर 38 गेंदों में 53 रन बनाकर मौजूद हैं, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं। अभिषेक की गलती की वजह से साहिबजादा क्रीज पर टिक पाए और भारतीय टीम के खिलाफ अर्धशतक लगा पाए।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement