Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Arshdeep Singh Record: अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रच दिया इतिहास, तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

Arshdeep Singh Record: अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रच दिया इतिहास, तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह अब पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पीयूष चावला को पीछे कर दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 18, 2025 10:13 pm IST, Updated : Apr 18, 2025 10:13 pm IST
arshdeep singh- India TV Hindi
Image Source : PTI अर्शदीप सिंह

आईपीएल के इस सीजन का ये पहला मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा। हालांकि देर से ही सही, लेकिन मैच शुरू हुआ। जब मुकाबला शुरू हुआ तो पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। उन्होंने बैक टू बैक दो ओवर में दो विकेट लेकर सनसनी सी मचा दी। अर्शदीप सिंह अब पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा वि​केट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पीयूष चावला का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 

बारिश के कारण 14 ओवर का हो गया मैच

बेंगलुरु में शुक्रवार को खूब बारिश हुई। टॉस में देरी हुई। पहले तो लग रहा था कि मैच हो ही नहीं पाएगा, लेकिन जैसे ही बारिश रुकी ग्राउंड्समैन ने तुरंत मैदान सुखाया और इसके बाद टॉस हुआ। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। मैच को हालांकि 14 ओवर का दिया गया। करीब 9 बजकर 45 मिनट पर मुकाबला शुरू हुआ। जैसे ही मैच शुरू हुआ, पहली ही बॉल पर ​आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने चौका ​लगा दिया, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। 

पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह का ये पंजाब किंग्स के लिए 85वां विकेट था। अर्शदीप ​सिंह अब पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 72 मैच खेलकर 85 विकेट पूरे किए हैं। वहीं पीयूष चावला ने 87 मैच पंजाब किंग्स के लिए खेलकर 84 विकेट अपने नाम किए थे। अब अर्शदीप सिंह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संदीप शर्मा हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 61 मैच खेलकर 73 विकेट लेने का काम किया है। 

विराट कोहली को भी एक रन पर चलता कर दिया

अर्शदीप सिंह इस मैच में काफी घातक नजर आ रहे थे। पहले ही ओवर में उन्होंने फिल साल्ट को चलता किया, जो चार बॉल पर चार ही रन बना पाए थे। इसके बाद अगले ओवर में विराट कोहली को भी पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली तीन बॉल पर केवल एक ही रन बना पाए थे। इस तरह से दो बैक टू बैक झटके देकर अर्शदीप सिंह ने आरसीबी की हालत पतली कर दी। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement