Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes 2021-22 : पहले टेस्ट के प्लेइंग XI पर जो रूट ने बनाया सस्पेंस, इन खिलाड़ियों पर को मिल सकता है मौका

Ashes 2021-22 : पहले टेस्ट के प्लेइंग XI पर जो रूट ने बनाया सस्पेंस, इन खिलाड़ियों पर को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने रविवार को साहसिक कदम उठाते हुए ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर होने वाले मैच के लिये तीन दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी।

Edited by: Bhasha
Published : Dec 06, 2021 01:47 pm IST, Updated : Dec 06, 2021 02:00 pm IST
Ashes 2021, Australia vs England, Joe Root, cricket, sports - India TV Hindi
Image Source : AP Ashes 2021, Australia vs England

Highlights

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से गाबा में खेला जाएगा
  • एशेज सीरीज के लए पहले मुकाबले के इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने प्लेइंग XI का एलान नहीं किया है
  • मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के लिये अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा करने से इन्कार कर दिया। रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बताया की क्वारंटीन से जुड़ी चिंताओं के कारण पांचवां टेस्ट मैच पर्थ में नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने रविवार को साहसिक कदम उठाते हुए ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर होने वाले मैच के लिये तीन दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी। 

रूट ने हालांकि इस पर चर्चा करने से इन्कार कर दिया कि हसीब हमीद की शीर्ष तीन में जगह बनी रहेगी या जॉनी बेयरस्टॉ या ओली पोप में से छठे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। उन्होंने यह बताने से भी इन्कार कर दिया कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों खेलेंगे या नहीं। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 2nd Test : भारत ने न्यूजीलैंड पर 372 रनों की बड़ी जीत के साथ 1-0 से सीरीज की अपने नाम

रूट ने कहा, ‘‘मैं दिमागी खेल नहीं खेल रहा हूं। मैं अभी अपनी टीम घोषित करने की स्थिति में नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि उनके अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करने से मैं वास्तव में चिंतित नहीं हूं या इससे हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है। हम अपने हिसाब से आगे बढ़ेंगे और जब हमें उचित लगेगा आपको बता देंगे।’’ 

रूट ने कहा कि उन्होंने अभी तक गाबा की पिच नहीं देखी और इसलिए यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि टॉस जीतने पर वह पहले बल्लेबाजी का फैसला करेंगे या गेंदबाजी का। एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने उन्हें बताया कि पिच में हरी घास दिख रही है। 

यह भी पढ़ें- IND v NZ : कोहली ने वानखेड़े की पिच को दिया जीत का श्रेय, साउथ अफ्रीका दौरे को बताया कठिन चुनौती

इस पर रूट ने कहा, ‘‘एक तेज गेंदबाज और आस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में पैट (कमिन्स) अपना प्रभाव छोड़ चुका है। अगर पिच में घास है तो देखते हैं कि कल और मैच की सुबह वह कैसे दिखती है। अभी मैंने यह फैसला नहीं किया है कि टॉस जीतने पर मैं क्या करूंगा। इस पर हम बाद में निर्णय करेंगे।’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement