Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच भिड़ंत, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Asia Cup के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच भिड़ंत, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

UAE की धरती पर एशिया कप का शंखनाद होने जा रहा है। एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग टीम आमने-सामने होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 09, 2025 09:33 am IST, Updated : Sep 09, 2025 10:17 am IST
ASIA CUP 2025- India TV Hindi
Image Source : AP अफगानिस्तान बनाम हांगकांग

AFG vs HKG, Men's T20 Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से हो रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। यह भिड़ंत रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें T20 फॉर्मेट में आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 2014 से अब तक कुल 6 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से अफगानिस्तान ने चार बार जीत दर्ज की है, जबकि हांगकांग दो मैच जीतने में सफल रहा है। आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन हांगकांग ने भी अपनी दमदार खेल  से चौंकाने का काम किया है।

पिच रिपोर्ट

अबु धाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां रन आसानी से बनाए जा सकते हैं, लेकिन गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। तेज गेंदबाज नई गेंद से मदद पा सकते हैं, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर असरदार साबित हो सकते हैं।

अफगानिस्तान की ताकत

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, कप्तान राशिद खान और तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में काबिल हैं। मोहम्मद नबी और करीम जनत जैसे अनुभवी ऑलराउंडर टीम को अतिरिक्त संतुलन प्रदान करेंगे।

हांगकांग की उम्मीदें

हांगकांग की टीम से अंशुमन रथ और जीशान अली पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। कप्तान यासिम मुर्तजा और युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला अपनी गेंदबाजी से अफगान बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखते हैं। बाबर हयात और निजाकत खान भी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं।

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

हांगकांग और अपगानिस्तान दोनों टीमें T20I क्रिकेट में आक्रामक खेल के लिए जानी जाती हैं। अफगानिस्तान का अनुभव और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी उन्हें बढ़त दिला सकती है, लेकिन अगर हांगकांग का टॉप ऑर्डर चल गया तो मैच कड़ा हो सकता है। एशिया कप का यह शुरुआती मैच दोनों टीमों के आत्मविश्वास के लिए अहम साबित होगा।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

हांगकांग की टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वाहिद, शाहिद वासिफ और मोहम्मद गजनफर।

अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ और गुलबदीन नायब।

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: कितने बजे शुरू होगा IND vs UAE मुकाबला, कब और कहां देख पाएंगे Live Streaming

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने जमकर की प्रैक्टिस, प्लेइंग-11 को लेकर मिले बड़े संकेत

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement