Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2025 के लिए हिन्दी कॉमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान, सहवाग और इरफान पठान जैसे पूर्व प्लेयर्स शामिल

एशिया कप 2025 के लिए हिन्दी कॉमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान, सहवाग और इरफान पठान जैसे पूर्व प्लेयर्स शामिल

एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 06, 2025 07:04 pm IST, Updated : Sep 06, 2025 07:04 pm IST
irfan pathan- India TV Hindi
Image Source : PTI इरफान पठान और वीरेंद्र सहवाग

Asia Cup 2025 Hindi Commentary Panel: एशिया कप 2025 के लिए बिसात बिछ चुकी है और यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। आगामी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके लिए सभी टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमें अपनी तैयारी को परखना चाहेंगी। अब टी20 एशिया कप 2025 के लिए हिन्दी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान किया गया है।

इरफान पठान का भी कॉमेंट्री पैनल में है शामिल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की तरफ से एशिया कप 2025 के लिए हिन्दी कॉमेंट्री पैनल के नामों की घोषणा की गई है। इसमें वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर, सबा करीम, गौरव कपूर, अतिस ठुकराल और समीर कोचर को शामिल किया गया है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने लिखा है कि एशिया कप के लिए हर पल बनाएंगे यादगार।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी कुल 8 टीमें

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, हांग-कांग की टीमें शामिल हैं। इन सभी टीमों को चार-चार के दो ग्रुप (ए और बी) में बांटा गया है। इसके बाद हर ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। फिर सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यूएई की टीम से होगा भारत का पहला मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए ग्रुप-ए में शामिल है और वह अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान से महामुकाबला होगा। फिर 19 सितंबर को टीम ओमान के खिलाफ खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंकाई टीम ने 6 बार और पाकिस्तानी टीम ने दो बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

यह भी पढ़ें:

ENG vs SA: कब और कहां खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच, भारत में कहां देख पाएंगे Live

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का 1 साल बाद होगा आमना-सामना, इस टूर्नामेंट में होगी कड़ी टक्कर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement