Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2025: लगातार दो जीत के साथ सुपर-4 के करीब पहुंची श्रीलंका, हांगकांग को 4 विकेट से हराया

Asia Cup 2025: लगातार दो जीत के साथ सुपर-4 के करीब पहुंची श्रीलंका, हांगकांग को 4 विकेट से हराया

हांगकांग को हराकर श्रीलंका ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम सुपर-4 में लगभग पहुंच चुकी है, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 15, 2025 11:41 pm IST, Updated : Sep 16, 2025 06:32 am IST
Srilanka Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP श्रीलंका क्रिकेट टीम

एशिया कप 2025 में 15 सितंबर को दो-दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराया और ओमान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को आसानी से हराया। दूसरे मैच की बात करें तो वहां हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 150 रनों का टारगेट रखा था। इस टारगेट को हासिल करने के लिए श्रीलंका को काफी मेहनत करनी पड़ी और अंत में उन्होंने 4 विकेट से जीत दर्ज की। यह इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की दूसरी जीत है।

अंशुमन और निजाकत खान ने लगाया हांगकांग के लिए अर्धशतक

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम को जीशान अली और अंशुमन राठ ने अच्छी शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। पहला झटका टीम को जीशान अली के रूप में लगा, वह 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए बाबर हयात 10 गेंदों में न सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अंशुमन और निजाकत खान के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। अंशुमन 46 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं निजाकत ने 38 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। हांगकांग ने अपनी पारी में सिर्फ 4 विकेट गंवाए, फिर भी पूरी टीम सिर्फ 149 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से दुष्मंता चमीरा ने दो विकेट चटकाए।

श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने की शानदार बैटिंग

लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका को पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा जब कुसल मेंडिस 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कामिल मिशारा भी आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 18 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। निसंका इस मैच में भी अच्छी लय में दिख रहे थे और अर्धशतक लगाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे लेकिन 68 के निजी स्कोर पर उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर कुसल परेरा भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। वह 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चरिथ असलंका और और कमिंडु मेंडिस भी चलते बने। अंत के ओवर में कुछ रोमांच जरूर पैदा हुआ। लेकिन आखिरी में दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा की जोड़ी ने श्रीलंका को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें

एशिया कप 2025 में इस टीम का सफर खत्म, टूर्नामेंट से बंध गया बोरिया बिस्तर

Asia Cup 2025: जीत के साथ UAE ने सुपर-4 की उम्मीदों को रखा जिंदा, ओमान को 42 रनों से हराया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement