Friday, May 10, 2024
Advertisement

VIDEO: आयरलैंड के खिलाड़ी ने किया सभी को हैरान, जान जोखिम में डालकर रोका छक्का, टीम के लिए बचाए 4 रन

Barry Mccarthy VIDEO: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 1 के मुकाबले में 42 रनों की शानदार जीत दर्ज की।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: November 01, 2022 8:19 IST
Barry Mccarthy, ire vs aus, t20 world cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY छक्का रोकने के दौरान बैरी मैकार्थी

Barry Mccarthy VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की तरफ से बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिल रही है। टीम की जीत में अहम योगदान देने के लिए खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो एक-एक रन और विकेट के लिए मैदान पर जान भी जोखिम में डाल दे रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच मे देखने को मिला।

ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बीच बल्ले और गेंद के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने को मिली। लेकिन इस दौरान आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैकार्थी की फील्डिंग ने सभी को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों का विकेट लेने के साथ-साथ मैकार्थी ने फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने स्टोइनिस के हवाई शॉट को बाउंड्री के पास छलांग लगाकर रोक दिया और टीम के लिए चार रन बचा लिए।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने मार्क एडेर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ तेज शॉट लगाया, जो एक तरह से छक्का हो चुकी थी, लेकिन मैकार्थी ने पहले तेजी से दौड़ लगाया और फिर बाउंड्री की तरफ हवा में छलांग लगा दी। गेंद सीधे मैकार्थी के हाथ में थी और इससे पहले कि वह बाउंड्री पार करते, उन्होंने गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया। मैकार्थी के इस सफल प्रयास ने सिर्फ टीम के लिए चार रन बचाए बल्कि हर किसी को हैरान कर दिया। इसके बाद मैकार्थी की इस अद्भुत फील्डिंग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समेत आईसीसी ने अपने ट्वीटर पर इसे शेयर किया।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए कप्तान आरोन फिंच ने सर्वाधिक 63 और मार्कस स्टोइनिस ने 35 रन बनाए। जबकि आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी तीन विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब हुई। लोर्कन टकर को छोड़कर उसकी शीर्षक्रम ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गया।

आयरलैंड की टीम 91 के स्कोर पर सात विकेट गंवाकर शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन टकर ने 48 गेंदों में 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के हार के अंतर को कम किया। आखिर में आयरलैंड की पूरी टीम 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement