Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श टीम के पहले मुकाबले के लिए फिट तो घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन वह ओमान के खिलाफ मैच में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे।

Written By: Abhishek Pandey
Published : May 31, 2024 16:51 IST, Updated : May 31, 2024 16:51 IST
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट...- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। वहीं इस मेगा इवेंट में मिचेल मार्श की कप्तानी में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 में चोटिल होने की वजह से सीजन के बीच ही बाहर होने वाले कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श की फिटनेस पर अब टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मार्श पूरी तरह से फिट तो हो गए हैं, लेकिन अभी वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है।

पहले मैच में मार्श का गेंदबाजी करना नामुमकिन

मिचेल मार्श आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, जिसमें वह सिर्फ 4 मैचों में ही खेल सके थे। इसके बाद हैम्सट्रिंग में लगी चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वापस बुला लिया था, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में भी मार्श सिर्फ 4 रन ही बना सके। वहीं उनकी फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि मिचेल मार्श की फिटनेस जिस तरह की होनी चाहिए प्रैक्टिस मैचों के दौरान बिल्कुल वैसी ही थी। वह मैदान पर काफी अच्छी तरह से दौड़ रहे थे और उनका आत्मविश्वास भी पहले से काफी अब बेहतर है। वह टूर्नामेंट में टीम के पहले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जो ओमान के खिलाफ 5 जून को होगा, हालांकि मार्श इस मैच में गेंदबाजी तो नहीं करेंगे।

चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेंगे मार्श

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जब साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उसमें मिचेल मार्श ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। मार्श ने इस वर्ल्ड कप में 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.66 के औसत से 185 रन बनाए थे तो वहीं फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से नाबाद 77 रनों की अहम पारी भी देखने को मिली थी। मार्श अपने इंटरनेशनल करियर में चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। अब मार्श ने इस मेगा इवेंट में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 35.66 के औसत से 321 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें

Rajat Patidar: रजत पाटीदार बन गए कप्तान, इस लीग में अचानक मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

'कप्तानी के मामले में धोनी और कमिंस एक जैसे', IPL 2024 के इमर्जिंग प्लेयर ने खास इंटरव्यू में कही बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement