ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी बॉब सिम्पसन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक थे। बाद में वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्णकालिक कोच भी बने और उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने सफलता के नए कीर्तिमान रचे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को खराब दौर से निकाला
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 1986 में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही थी। तब बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े और उन्होंने कोच के तौर पर टीम को पूरी तरह से बदल डाला। उन्होंने कप्तान एलन बॉर्डर के साथ कड़ी मेहनत की और युवा प्लेयर्स को टीम में लाने में अहम भूमिका निभाई। इन प्लेयर्स में डेविड बून, डीन जोन्स, स्टीव वॉ, क्रेग मैकडरमॉट और मर्व ह्यूजेस शामिल थे।
कोचिंग में दिलाया पहला वनडे वर्ल्ड कप
बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1986 में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और फिर साल 1996 में वह इस पद से हट गए थे। उनकी कोचिंग में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। तब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 रनों से शिकस्त दी थी। फिर साल 1989 में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज भी जीती।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने व्यक्त किया शोक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉब सिम्पसन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि एक सच्चे क्रिकेट दिग्गज को श्रद्धांजलि। उन्होंने हमारे खेल के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉब के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
टेस्ट क्रिकेट में लगाए 10 शतक
खिलाड़ी के तौर पर भी बॉब सिम्पसन का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1957 में डेब्यू किया था और इसके बाद 62 टेस्ट मैचों में कुल 4869 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने सारे शतक कप्तान के तौर पर ही लगाए। अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 1978 में खेला था। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 21029 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
इंटरनेशनल करियर में चटकाए 250+ विकेट, अब KSCA का चुनाव लड़ेगा ये भारतीय दिग्गज; उठाया बड़ा कदम
रिंकू सिंह को भारतीय T20 टीम में जगह मिलना मुश्किल! शुभमन गिल ने फंसा दिया पेंच