
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब कीवी टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच नौ मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पूरा ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन ही बना पाई।
आपको बता दें कि 25 साल बाद एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2000 में खेली गई ICC नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। वहां न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। अब 25 साल बाद भारत के पास न्यूजीलैंड से उस हार का बदला लेने का मौका होगा।
केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने लगाया शतक
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। विल यंग इस मैच में 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद रचिन और विलियमसन ने शानदार साझेदारी की और दूसरे विकेट के लिए 164 रन जोड़े। रचिन ने इस दौरान अपने वनडे करियर का पांचवां शतक भी जड़ा। रचिन ने 101 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन ने भी अपने वनडे करियर का 15वां शतक लगाया। वो 94 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
विलियमसन और रचिन के आउट होने के बाद टॉम लाथम भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। मिचेल ने 37 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। फिलिप्स अंत तक टिके रहे और 27 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं कगिसो रबाडा को दो और वियान मुल्डर को एक विकेट मिला।
बेकार गई डेविड मिलकर की शतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को भी उनके सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। रयान रिकेल्टन सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। बावुमा 56 तो वहीं वैन डर डुसेन 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन दोनों के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। हेनरिक क्लासेन (3) वियान मुल्डर (8) मार्को जेनसेन इनमें से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
हालांकि डेविड मिलर जरूर एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन उनकी शतकीय पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मिलर ने पारी की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वो 67 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो वहां कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही टीम इंडिया पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल