Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल बारिश में धुला तो क्या होगा? भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन खेलेगा फाइनल

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल बारिश में धुला तो क्या होगा? भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन खेलेगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 5 मार्च को लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 03, 2025 13:52 IST, Updated : Mar 03, 2025 14:04 IST
Champions Trophy Semi final
Image Source : PTI चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Champions Trophy 2025 Semi final Schedule: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी को कराची में आगाज हुआ था। 5 दिन के भीतर ही ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड के रुप में दोनों सेमीफाइनलिस्ट तय हो गई थी लेकिन सेमीफाइनल के शेड्यूल के लिए आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच का इंतजार करना पड़ा। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया और इस तरह दोनों सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 मार्च को खेला जाएगा। इसके एक दिन बाद यानी 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस सेमीफाइनल का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। अब सवाल उठता है कि अगर सेमीफाइनल मैच में बारिश ने व्यवधान डाला तो क्या होगा। अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो फिर कौन सी टीम फाइनल में जाएगी। 

सेमीफाइनल में बारिश आई तो क्या होगा?

दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मैच- सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं। अगर बारिश के कारण सेमीफाइनल मैच अपने निर्धारित दिन पर नहीं हो पाता है, तो फिर रिजर्व डे पर मैच होगा। हालांकि, सेमीफाइनल मैच को निर्धारित दिन पर ही खत्म करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अगर ऐसा संभव नहीं होता है, तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे रोका गया था।

किस टीम को होगा फायदा?

नॉकआउट मैचों में डीएलएस के जरिए रिजल्ट तभी निकलेगा जब दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 25 ओवर खेलेगी। सेमीफाइनल मैच का कोई नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में ग्रुप स्टेज में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी। यानी बारिश के कारण सेमीफाइनल मैच रद्द होने से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएंगे क्योंकि भारत ग्रुप-ए में टॉप पर रहा जबकि ग्रुप-बी में अफ्रीकी टीम शीर्ष पर रही। अगर फाइनल बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच का शेड्यूल

  • पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई; 4 मार्च
  • दूसरा सेमीफाइनल: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर; 5 मार्च
  • फाइनल: 9 मार्च (भारत के खिताबी मुकाबले में पहुंचने पर दुबई, अन्यथा लाहौर)

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनना तय? 10 साल बाद बना फिर ये अद्भुत संयोग

IND vs AUS: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अचानक बदली गई टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement