न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रेग मैकमिलन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्रेग मैकमिलन न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के फुल टाइम असिस्टेंट कोच बन गए है। 48 साल के मैकमिलन पिछले एक साल से पार्ट-टाइम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे थे। उन्होंने पिछले साल UAE में खेले गए महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ भी काम किया था। मैकमिलन बल्लेबाजी और फील्डिंग विभाग में हेड कोच बेन सॉयर के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। उनका कार्यकाल आधिकारिक रूप से इस सप्ताह से शुरू हो गया है। फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद उन्हें अपने मीडिया कार्य और दुनिया भर की अन्य कोचिंग जिम्मेदारियों से पीछे हटना होगा।
न्यूजीलैंड के लिए 2007 में खेला आखिरी मैच
क्रेग मैकमिलन ने न्यूजीलैंड के लिए 55 टेस्ट और 197 ODI मैच खेले और 7000 से ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए। साल 1997 में डेब्यू करने वाले मैकमिलन करीब 10 सालों तक न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने 24 अप्रैल 2007 को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 77 विकेट भी झटके।
मैकमिलन ने कहा कि न्यूजीलैंड महिला टीम के साथ इस भूमिका में होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। महिला क्रिकेट लगातार तरक्की कर रहा है और वह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम जारी रखने के लिए उत्सुक हैं, ताकि वे अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकें। पिछले 12 महीने बहुत तेजी से बीते और उन्हें टीम का हिस्सा बनकर हर पल अच्छा लगा, जो लगातार बेहतर हो रही है और वर्ल्ड लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
जल्द घोषित होगा वर्ल्ड कप स्क्वॉड
उन्होंने आगे कहा कि टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों पर पूरी तरह से केंद्रित है। हमने कई ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए हैं, जिनमें चेन्नई का कैंप भी शामिल है, जहां खिलाड़ियों को भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव मिला। अब टीम भारत लौटने और एक और वर्ल्ड कप खेलने के लिए उत्साहित है। न्यूजीलैंड महिला टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा। टीम अपना अभियान 1 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर भारत और NZ के खिलाफ सीरीज से बाहर
राशिद खान के नाम हुआ ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास