Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई में कौन मारेगा बाजी, जानें कैसी रहेगी आज की पिच

CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई में कौन मारेगा बाजी, जानें कैसी रहेगी आज की पिच

CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आपस में भिड़ रही हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 01, 2024 8:36 IST, Updated : May 01, 2024 10:11 IST
CSK vs PBKS Pitch Report- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CSK vs PBKS Pitch Report

आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच 1 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग में अब तक दोनों टीमों का सफर एक-दूसरे से काफी अलग रहा है। जहां सीएसके ने अपने नौ मैचों में पांच जीत हासिल की हैं, वहीं पीबीकेएस ने अपने नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत हासिल की हैं। सीएसके अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर पीबीकेएस की टीम टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों के लिए आज होने वाला यह मुकाबला काफी अहम है। पंजाब के लिए लीग में बने रहने और चेन्नई के लिए टॉप 4 के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।

कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन

दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच जीत हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी अच्छी टीम को अपने होम ग्राउंड पर 78 रनों से हराया था। ऐसे में सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर हराना काफी मुश्किल काम हो गया है। दूसरी ओर, पीबीकेएस ने अपने आखिरी गेम में इतिहास रचा। उन्होंने न सिर्फ केकेआर को उसी की सरजमीं पर हराया, बल्कि लीग के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा भी किया। जॉनी बेयरस्टो, प्रबसिमरन सिंह और शशांक सिंह की पारियों ने पीबीकेएस को आठ गेंद रहते 262 रनों का पीछा करने में मदद की। ऐसे में सीएसके की टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। ऐसे में आइए इस मैच के लिए कि आज होने वाले मैच के लिए पिच कैसी रहेगी। 

चेन्नई बनाम पंजाब पिच रिपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच आज शाम 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है। यह वेन्यू को सालों से अपनी धीमी पिच के लिए जाना जाता रहा है। हालांकि, मौजूदा सीजन में, एक मैच को छोड़कर, यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहा है। स्पिनरों को इस मैच में पिच से मदद मिलने की उम्मीद है। पेसर्स को धीमे और वाइड यॉर्कर का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। वरना बल्लेबाजों का बोल बाला रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को पावरप्ले के ओवरों में फील्ड का फायदा उठाना होगा।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवन दुबे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो , प्रभसिमरन सिंह , राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह , आशुतोष शर्मा , हरप्रीत बराड़ , कगिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान, कमिंस नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

ICC रैंकिंग में कुछ महीने पहले नंबर 1 था ये खिलाड़ी, अब वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह किया गया इग्नोर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement