Friday, April 19, 2024
Advertisement

ENG vs NZ: रूट का एक और धमाकेदार शतक, दिग्गज गावस्कर को पछाड़ा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी बनाया नया कीर्तिमान

जो रूट ने एक और शतक लगाकर दिग्गजों की बराबरी की। सुनील गावस्कर को भी पछाड़ा।

Rajeev Rai Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: June 14, 2022 0:02 IST
Joe root, eng vs nz, england vs new zealand- India TV Hindi
Image Source : GETTY Joe root record century against new zealand

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक लगा दिया है। दाएं हाथ के 31 वर्षीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिघंम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई खास उपलब्धियां भी अपने नाम की। 

रूट अपनी शतकीय पारी के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इसके अलावा अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया। इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 211 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 26 चौके और एक छक्का भी लगाया।

आईसीसी के अनुसार, रूट के नाम पर 10 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शतक हैं. रूट ने हाल ही में 10000 रनों का आंकड़ा छुआ था और अब उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है। रूट के अब 119 मैच की 219 पारियों में 10191 रन हो गए हैं। जबकि गावस्कर ने 125 मैचों की 214 पारियों में 10122 रन बनाए थे। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन (2019-2022)

  • जो रूट (इंग्लैंड): 3137
  • मार्नस लाबूशेन (ऑस्ट्रेलिया): 2180
  • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड): 1865
  • स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): 1811
  • बाबर आजम (पाकिस्तान): 1614

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement