Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टूट गया 21 साल पुराना महारिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा करिश्मा

टूट गया 21 साल पुराना महारिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा करिश्मा

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 352 रनों का हिमालय जितना बड़ा टारगेट दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से लय में नजर आए और उनकी वजह से ही इंग्लैंड ने खास रिकॉर्ड बना दिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 22, 2025 08:52 pm IST, Updated : Feb 22, 2025 08:58 pm IST
बेन डकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए- India TV Hindi
Image Source : AP बेन डकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जो रूट ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 351 रनों का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज खास प्रभाव डालने में बेअसर रहे। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जो रूट ने बहुत ही आसानी से रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। 

इंग्लैंड ने किया कमाल

इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोर बनाने का न्यूजीलैंड का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 के मैच में USA के खिलाफ 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था। अब इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार कोई टीम 350 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हो पाई है। इंग्लैंड से पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें: 

  1. इंग्लैंड- 351 रन, साल 2025 
  2. न्यूजीलैंड- 347 रन, साल 2004
  3. पाकिस्तान- 338 रन, साल 2017
  4. भारत- 331 रन, साल 2013 

बेन डकेट ने लगाया दमदार शतक

बेन डकेट ने पारी की शुरुआत से ही सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अनुभवहीन गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया और 143 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के जड़े। उनका जो रूट ने अच्छा साथ निभाया। एक समय इंग्लैंड की टीम 43 रन पर दो विकेट गंवाकर संकट में घिरी हुई नजर आ रही थी। फिर रूट और डकेट के बीच 158 रनों की साझेदारी हुई, जिससे इंग्लैंड की टीम मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में सफल रही। कप्तान जोस बटलर ने 23 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 350 रन के पार पहुंचाया। 

एडम जाम्पा रहे बेअसर 

ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी कोई भी प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो पाई। तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 66 रन देकर तीन विकेट लिए। नाथन एलिस ने दस ओवर में 51 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 64 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लेकिन वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने में विफल रहे। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement