
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ल में टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। दिसंबर 2024 के बाद वह पहली बार टीम में लौटे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। वह घरेलू सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में अपने पिछले पांच टेस्ट मैच खेले थे। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए जिन 11 प्लेयर को चुना हैं, उनमें से 4 खिलाड़ी पहली बार टेस्ट में भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इनमें जोश टंग, ब्राइडन कार्स, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ शामिल हैं।
मिडिल ऑर्डर में धाकड़ बल्लेबाज
मेजबान टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी। इस सलामी जोड़ी ने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट में मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाया और पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रन जोड़े। सलामी जोड़ी के बाद तीसरे नंबर पर ओली पोप बल्लेबाजी करने उतरेंगे। मिडिल ऑर्डर में जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ जैसे खिलाड़ी होंगे। बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर खेलने उतरेंगे। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स लोअर ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे।
गेंदबाजी का जिम्मा वोक्स और कार्स पर
मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे अनुभवी गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में मेजबान टीम को क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स से काफी उम्मीदें होगी। साल 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जोश टंग और शोएब बशीर पुरानी गेंद से योगदान देते नजर आएंगे। वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स पांचवें गेंदबाज की भूमिका में होंगे। पहले टेस्ट में शोएब बशीर इंग्लिश टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे। बशीर को पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट से सहयोग मिलने की उम्मीद है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।