Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप से पहले बड़ा ऐलान! 13000 से ज्यादा रन बनाने वाला पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज बना हेड कोच

एशिया कप से पहले बड़ा ऐलान! 13000 से ज्यादा रन बनाने वाला पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज बना हेड कोच

एशिया कप से पहले बड़ा ऐलान हुआ है। हांगकांग क्रिकेट टीम ने अपने नए कोच की नियुक्ति की घोषणा की है। हांगकांग को एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी में रखा गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jul 28, 2025 01:11 pm IST, Updated : Jul 28, 2025 01:11 pm IST
Kaushal Silva- India TV Hindi
Image Source : GETTY कौशल सिल्वा

एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। एशिया कप T20I फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 8 टीमें शिरकत करेंगी। इनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा UAE और हांगकांग की टीम भी शामिल हैं। टूर्नामेंट का आगाज होने में अभी एक महीने से ज्यादा वक्त बचा है, ऐसे में हांगकांग क्रिकेट टीम की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है।

हांगकांग क्रिकेट टीम ने नए कोच की नियुक्ति की घोषणा की है। श्रीलंका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कौशल सिल्वा को हांगकांग की मेन्स क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। हांगकांग की टीम ने एशिया कप के मद्देनजर यह बड़ा कदम उठाया है। हांगकांग को एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं।

फर्स्ट क्लास में शानदार रिकॉर्ड

कौशल सिल्वा ने साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था। वह 7 सालों तक श्रीलंका की टीम का हिस्सा रहे और 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 28.36 के औसत से 2099 रन बनाए। उन्होने 3 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शानदार विकेटकीपर-सलामी बल्लेबाज के तौर पर 209 मैचों में 41 शतकों के साथ 13932 रन बनाए। नवंबर 2018 में उन्होंने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इसके बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया। साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सिल्वा ने श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग दी। हालांकि, पहली बार वह किसी इंटरनेशनल टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे। 

हांगकांग 5वीं बार लेगी हिस्सा

हांगकांग क्रिकेट टीम की बात की जाए तो हाल ही में एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की थी। सिगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट में हांगकांग को खिताबी मुकाबले में मलेशिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब टीम कौशल सिल्वा की कोचिंग में नए आगाज करने के इरादे से एशिया कप में शिरकत करेगी। एशिया कप में 5वीं बार होगा जब हांगकांग की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम एशिया कप में किस तरह का प्रदर्शन करती है।  

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement