Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Suresh Raina: सुरेश रैना के संन्यास के बाद CSK का आया जवाब, इरफान ने जताई ये इच्छा, फैंस भी हुए भावुक

Suresh Raina: सुरेश रैना के संन्यास के बाद CSK का आया जवाब, इरफान ने जताई ये इच्छा, फैंस भी हुए भावुक

Suresh Raina: सुरेश रैना ने आईपीएल में 200 से अधिक मैचों में बनाए 5000 से ज्यादा रन।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Sep 06, 2022 02:07 pm IST, Updated : Sep 06, 2022 02:16 pm IST
Suresh Raina, CSK, IPL- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Suresh Raina

Highlights

  • सुरेश रैना ने आईपीएल में खेले 200 से ज्यादा मैच
  • लंबे समय तक रहे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा
  • टी20 लीग में बनाए 5000 से ज्यादा रन

Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिय़ा है। इसका मतलब है कि वह अब आईपीएल समेत भारत की किसी भी घरेलू टूर्नामेंट या लीग से खेलते नहीं दिखेंगे। इससे पहले उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और उसके बाद से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे। लेकिन पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर नीलामी में भी उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आईपीएल में 5000 से अधिक रन बनाने वाले रैना पहली बार आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे। इसके बाद वह कई बार कमेंट्री करते भी दिखे।  

Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी

रैना अब नहीं खेलेंगे आईपीएल

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले रैना ने भारत के लिए 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने मंगलवार को अपने संन्यास के फैसले की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ, बीसीसीआई और चेन्नई सुपर किंग्स को भी धन्याद दिया। रैना के ट्वीट पर उनकी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रिप्लाई किया। सीएसके ने रैना के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा, “हम कभी नहीं भूलेंगे कि चिन्ना थाला हम में से प्रत्येक के लिए क्या मायने रखता है! धन्यवाद, मिस्टर आईपीएल!”

रैना के पोस्ट पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और साथ में खेल चुके इरफान पठान वने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। पठान ने लिखा, “आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भाई, उन कवर ड्राइव्स को अभी भी देखना चाहते हैं।“

पूर्व क्रिकेटर और स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट और आईपीएल का हर प्रशंसक आपको देश और सीएसके के लिए खेली गई आपकी पारियों के लिए याद रखेगा। आप टीम के लिए एक महान संपत्ति थे। हमें "रैना, है ना" कहने वाले कई पल देने के लिए धन्यवाद।

फैंस हुए भावुक

विदेशी लीग में खेल सकते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैना ने विदेशी लीग में खेलने के लिए यह कदम उठाया है। ऐसी अटकलें भी हैं कि यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अगले साल से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में खेल सकते हैं। इस लीग में भी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों ने जोहान्सबर्ग की फ्रेंचाइजी को खरीदा है। यह लीग आईपीएल की तर्ज पर ही खेली जाएगी, जिसमें सभी छह टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की तरफ से ही खरीदी गई है।  

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement