Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात की जीत के हीरो सिराज को था IPL का बेसब्री से इंतजार, बताया कैसे खराब फॉर्म से की वापसी

गुजरात की जीत के हीरो सिराज को था IPL का बेसब्री से इंतजार, बताया कैसे खराब फॉर्म से की वापसी

मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Apr 06, 2025 11:45 pm IST, Updated : Apr 06, 2025 11:45 pm IST
Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : AP मोहम्मद सिराज

IPL 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात की इस जीत के हीरो रहे कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। गिल ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली जबकि सिराज ने 17 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में किए। सिराज का IPL में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। सिराज उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लगातार दूसरे मैच में उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था। 

सिराज IPL 2025 में 9 विकेट अब तक अपने नाम कर चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी शानदार फॉर्म में हैं। IPL के 18वें सीजन से पहले सिराज खराब फॉर्म के चलते जमकर आलोचना का सामना कर रहे थे। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद सिराज ने जमकर मेहनत की और अब IPL में गेंद से कहर बरपा रहे हैं।

परिवार के सामने खेलना स्पेशल फीलिंग

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा कि जब आप अपने घरेलू मैदान पर खेलते हैं, तो यह एक स्पेशल फीलिंग होता है। उनका परिवार दर्शक दीर्घा में बैठा था और इसने उन्हें उत्साहित किया। उन्होंने आरसीबी के लिए सात साल खेला है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर भी कड़ी मेहनत की है, यह उनके लिए वास्तव में अच्छा काम कर रहा है। एक समय पर, वह इसे संभाल नहीं पा रहे थे, लेकिन उन्होंने अपना उत्साह बनाए रखा और अपनी फिटनेस और खेल पर जमकर काम किया। 

IPL 2025 का था इंतजार 

उन्होंने कहा कि वह जो भी गलतियां कर रहे थे, उन्होंने उन पर काम किया। वह अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहे हैं। एक पेशेवर के रूप में जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ होते हैं, तो आपके मन में संदेह पैदा होता है, लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा जताया। उन्हें IPL का इंतजार था। सिराज ने कहा कि जब आप प्रदर्शन करते हैं, जब आप देने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आप शीर्ष पर रहते हैं। जब आप गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ ले जाते हैं और यह सहज रूप से काम करता है, तो यह आपको एक अलग एहसास देता है।

आशीष नेहरा और इशांत शर्मा से मिली मदद 

उन्होंने कहा कि एक बार जब मुझे गुजरात टाइटन्स ने चुना, तो उन्होंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने (नेहरा) मुझे अपनी गेंदबाजी का आनंद लेने के लिए कहा और इशु (इशांत) भाई ने मुझे बताया कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement