Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. GT vs PBKS: गिल के सामने होगी अय्यर की चुनौती, जानें दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs PBKS: गिल के सामने होगी अय्यर की चुनौती, जानें दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 24, 2025 13:52 IST, Updated : Mar 24, 2025 13:52 IST
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर
Image Source : PTI शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर

IPL 2025 की बहुत ही शानदार अंदाज में शुरुआत हो चुकी है। अब 25 मार्च को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। वहीं गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। ये आईपीएल 2025 में दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमें ही जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। आइए मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों का आईपीएल में कैसा रिकॉर्ड है।

गुजरात ने पंजाब के खिलाफ जीते हैं तीन मुकाबले

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में गुजरात ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 मैचों में पंजाब ने बाजी मारी है। ऐसे में गुजरात का पलड़ा भारी है। आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है और वह हमेशा से ही वहां अच्छा प्रदर्शन करती आई है। 

आखिरी बार पंजाब की टीम ने मारी थी बाजी

पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच जो आखिरी मैच हुआ था। उसमें पंजाब किंग्स की टीम ने बाजी मारी थी। उसमें पंजाब के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने दम पर टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी। तब शशांक ने 61 रन बनाए थे। 

गुजरात ने एक बार जीता है खिताब

गुजरात टाइटंस की टीम ने साल 2022 में आईपीएल का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीता था। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। जबकि वह साल 2008 से ही हिस्सा ले रही है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2014 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब केकेआर ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। 

IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, साई किशोर, वॉशिंगटन सुंदर, अनुज रावत, जॉस बटलर (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र, जेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, जयंत यादव, कागिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, अजमतुल्लाह ओमारजई, लॉकी फर्ग्युसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, अरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, जेवियर बार्टलेट, पाल्या अविनाश, प्रवीण दुबे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement