Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अबू धाबी T10 लीग से जुड़े हरभजन सिंह, इस नई नवेली टीम का बनेंगे हिस्सा

अबू धाबी T10 लीग से जुड़े हरभजन सिंह, इस नई नवेली टीम का बनेंगे हिस्सा

हरभजन सिंह की मैदान पर वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हरभजन सिंह UAE की मशहूर T10 लीग का हिस्सा बन गए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 16, 2025 02:21 pm IST, Updated : Oct 16, 2025 02:26 pm IST
Abu Dhabi T10- India TV Hindi
Image Source : ASPIN STALLIONS हरभजन सिंह

Harbhajan Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक बार फिर मैदान पर अपने जादू का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इस बार वे अबू धाबी T10 लीग में नई एमिराती फ्रेंचाइजी एस्पिन स्टैलियन्स (Aspin Stallions) का हिस्सा बनेंगे। हरभजन सिंह दिग्गज स्पिनर हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 103 मैच खेलते हुए 417 विकेट चटकाए। उनके नाम ODI में 269 विकेट दर्ज हैं। साल 2021 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। तब से ही वह दुनियाभर की फ्रैंचाइजी लीग में खेल रहे हैं। इस साल वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपिन्स टीम का हिस्सा थे।

UAE के खेल के इतिहास में नया अध्याय

हरभजन जिस टीम एस्पिन स्टैलियन्स से जुड़े हैं, वो AMH Sports द्वारा लॉन्च की गई है और यह UAE की पहली स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी है। एस्पिन स्टैलियन्स की शुरुआत अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल, अबू धाबी टूरिज्म और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सहयोग से हुई है। टीम का स्वामित्व अहमद खोरी के पास है। बता दें, T10 लीग का आयोजन साल 2017 से हो रहा है। इस लीग के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग में हर मैच 10-10 ओवर के होते हैं और प्रत्येक मैच की अवधि लगभग 90 मिनट होती है। यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होता है, जिसके बाद एलिमिनेटर और फाइनल होते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने 2018 में इस लीग को एक अर्ध-पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी।

UAE बना क्रिकेट का नया केंद्र

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान के नेतृत्व में UAE अब तेजी से वर्ल्ड क्रिकेट का उभरता केंद्र बन रहा है। हाल ही में UAE में एशिया कप 2025 का आयोजन हुआ था, जो भारत ने अपने नाम किया था। वहीं, अबू धाबी T10 लीग ने 10 ओवर के तेज फॉर्मेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है। T10 लीग के संस्थापक और चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा कि एस्पिन स्टैलियन्स का लीग में शामिल होना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह न सिर्फ अबू धाबी T10 बल्कि पूरे UAE के खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रचेंगे इतिहास, सचिन और विराट के स्पेशल क्लब में मारेंगे धमाकेदार एंट्री

विराट के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा, अभी इतने साल और खेलना चाहते हैं किंग कोहली

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement