Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Haris Rauf Injury: CT 2025 से पहले टेंशन में पाकिस्तान, चोट के कारण धाकड़ गेंदबाज हो जाएगी छुट्टी?

Haris Rauf Injury: CT 2025 से पहले टेंशन में पाकिस्तान, चोट के कारण धाकड़ गेंदबाज हो जाएगी छुट्टी?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से कराची में आगाज होना है। इस बड़े टूर्नामेंट से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बुरी खबर है। टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज चोटिल है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 10, 2025 16:19 IST, Updated : Feb 10, 2025 16:19 IST
Haris Rauf
Image Source : GETTY हारिस रऊफ

Haris Rauf Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अब बस कुछ दिन बचे हैं। पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर बेहद उत्साहित है लेकिन इससे पहले ही मेजबान देश को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने घर में ट्राई-नेशन वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान का एक धाकड़ गेंदबाज चोटिल हो गया है। ये गेंदबाज और कोई नहीं तेज गेंदबाज हारिस रऊफ हैं। 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के पहले मैच में हारिस रऊफ चोटिल हो गए। 

चोटिल हुआ धाकड़ गेंदबाज

हारिस राउफ को ये चोटल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 37वें ओवर में लगी। हारिस टीम फिजियो द्वारा जांच किए जाने का इंतजार किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए, जिसके कारण ऑलराउंडर सलमान आगा को उनका ओवर पूरा करना पड़ा। मैदान छोड़ने से पहले पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 23 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद आशंका जताई जाने लगी कि हारिस रऊफ का ट्राई सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है। इस घटना के 1 दिन बीत जाने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB की ओर बड़ा अपडेट सामने आया है।

PCB ने जारी किया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस रऊफ की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। पाकिस्तान बोर्ड के अनुसार, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खेल के दौरान छाती के निचले हिस्से में मोच आ गई और उन्हें ट्राई नेशन वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच में आराम दिया जाएगा।

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि एमआरआई और एक्स-रे स्कैन के बाद यह पुष्टि हो गई है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान छाती के निचले हिस्से में मोच आ गई। चोट गंभीर नहीं है और उम्मीद है कि वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, जो 19 फरवरी को कराची में शुरू होगी। पीसीबी मेडिकल बोर्ड ने एहतियात के तौर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को आराम देने का फैसला किया है। अब देखना होगा कि हारिस रऊफ कब तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement